• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

150Th Gandhi Jayanti : महात्मा की हत्या के चश्मदीद ने कहा, देश को गांधी जैसे नेता की जरूरत

नई दिल्ली। देश और दुनिया जब बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रही है तो गांधी के अंतिम क्षण के संभवत: एकमात्र जिंदा चश्मदीद के.डी. मदान ने इस महान नेता को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। ऑल इंडिया रेडियो के एक कार्यक्रम अधिकारी (1944-1948) रहे मदान नई दिल्ली के बिड़ला हाउस में हर शाम गांधी द्वारा प्रार्थना सभा के बाद दिए जाने वाले भाषण की रिकॉर्डिग किया करते थे।

इसी बिड़ला हाउस के अहाते में 30 जनवरी 1948 को नाथूराम विनायक गोडसे ने गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मदान दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार में रहते हैं। उन्होंने आईएएनएस से कहा कि दुनिया गांधीजी की (150वीं) जयंती मना रही है, इसलिए इस मौके पर मैं उस व्यक्ति (गोडसे) के बारे में कुछ नहीं कहूंगा, जिसे मैंने इस धरती पर सबसे घृणित अपराध करते देखा था। लेकिन जब मैं 100 साल का होने के करीब हूं, मैं कहना चाहूंगा कि गांधीजी जैसा व्यक्ति कई सदियों में एक बार पैदा होता है।

गांधी के भाषण को महीनों तक रिकॉर्ड करते-करते मदान ने महात्मा को करीब से देखा था। उन्होंने कहा, निस्संदेह वे बहुत बड़ी हस्ती थे, लेकिन बातचीत के दौरान वे इतने विनम्र और सहज होते थे कि मैंने कभी महसूस नहीं किया कि मैं इस तरह के किसी बड़े नेता से बातें कर रहा हूं। मैं 100 साल का होने जा रहा हूं, लेकिन उनके जैसा विनम्र नेता मैंने अभी तक नहीं देखा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-150Th Gandhi Jayanti : Lone surviving witness of Mahatma Gandhi killing K.D. Madan shares experience
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 150th gandhi jayanti, mahatma gandhi, kd madan, nathuram godse, all india radio, vasant vihar, south delhi, kd madan mahatma gandhi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved