नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अपील के बावजूद, राज्य में 1,338 से अधिक दूरसंचार टॉवर बाधित कर दिए गए हैं, जिससे यहां दूरसंचार सेवा प्रभावित हो गई है। 25 दिसंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने किसानों से अपील की थी कि वे राज्य में दूरसंचार सेवाओं को बाधित न करें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पंजाब सीएमओ ने ट्वीट कर कहा था, "मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह किसानों से अपील करते हैं कि वे राज्य की दूरसंचार सेवाओं को बाधित न करें और नागरिकों को असुविधा न पहुंचाए। मुख्यमंत्री उनसे संयम और अनुशासन दिखाने का आग्रह करते हैं।"
जब मुख्यमंत्री ने किसानों से शुक्रवार को अपील की थी, उस समय तक कुल 700 टॉवरों को बाधित किया जा चुका था। इसके बाद सीएमओ पंजाब ने 4.54 शाम को अपील जारी की थी।
अपील के बावजूद, 1,235 टॉवर (ट्वीट से पहले 700 बाधित हो चुक थे) शनिवार शाम 6.30 बजे तक बाधित किए जा चुके हैं।
रविवार को सुबह 8 बजे तक, 1,338 साइट्स डाउन हो गए थे और शनिवार लगभग रात 8 बजे से करीब 151 साइटें डाउन थी।
जो टॉवर्स डाउन हैं, उनमें से स्व-संचालित इंडुज टॉवर्स, जियो, बीएसएनएल के स्वामित्व वाले टॉवर और जीओ के एजी-2 टॉवर्स शामिल हैं।
--आईएएनएस
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope