नई दिल्ली। कोरोनावायरस
संक्रमण से बचाव के लिए बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बढ़ाते
हुए, दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मास्क नहीं पहनने पर 1,306 लोगों पर
जुर्माना ठोंका। इसके साथ ही अभी तक राष्ट्रीय राजधानी में मास्क नहीं
पहनने वाले कुल 5,01,328 लोगों पर जुर्माना लगाया जा चुका है।
दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, ज्यादातर चालान मास्क नहीं पहनने और
इसके बाद सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने पर किए गए हैं। इसके
अलावा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के लिए 3,378 लोगों पर जुर्माना ठोंका
गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विभिन्न कोविड-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए अभी तक कुल 5,40,580 चालान जारी किए गए हैं।
दिल्ली
पुलिस बाद में अपराधी द्वारा किसी भी विवाद या दावे को खत्म करने के लिए
उल्लंघन की रिकॉडिर्ंग भी कर रही है। सदर बाजार, लाजपत नगर, सरोजनी नगर आदि
जैसे व्यस्त बाजारों पर जोर दिया जा रहा है, जहां काफी भीड़ रहती है। (आईएएनएस)
गुजरात के मोरबी में कारखाने की दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत
वकील की हड़ताल के चलते ज्ञानवापी मामले की सुनवाई टली
दिल्ली हाईकोर्ट ने आठवीं कक्षा तक 'स्वास्थ्य एवं योग विज्ञान' को अनिवार्य करने की मांग वाली जनहित याचिका पर मांगा जवाब
Daily Horoscope