नई दिल्ली । देश में तीसरी लहर के
दौरान किसी मरीज को ऑक्सीजन की कमी से जान न गंवाना पड़े, इसके लिए केंद्र
सरकार ने बड़ी पहल की है। इसके लिए पीएम केयर फंड से पूरे देश में 1213
पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम चल रहा है। अगले महीने जुलाई तक प्लांट
लगाने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को पंजाबी बाग
स्थित महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करते
हुए कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान इस बार ऑक्सीजन को लेकर
कोई अफरा-तफरी का माहौल न बने। किसी भी बीमार की जान कम से कम ऑक्सीजन की
कमी से न जाए। इसके लिए पीएम केयर फंड से पूरे देश में 1213 पीएसए ऑक्सीजन
प्लांट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अगले माह जुलाई में लक्ष्य
पूरा हो जाएगा। इन संयंत्रों की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 35 हजार मीट्रिक
टन ऑक्सीजन की होगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि
पेट्रोलियम मंत्रालय की सभी कंपनियां अपने सीएसआर फंड से जगह-जगह इस तरह के
प्लाट लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज आईजीएल के फंड से लगाए
गए संयंत्र की लागत ढाई करोड़ है। इससे प्रतिदिन 400 से 500 सिलिंडर भरे जा
सकते हैं। प्रधान ने कहा कि यहां से गैस भी सप्लाई हो सकती हैऔर सिलिंडर
भी भरे जा सकते हैं।
--आईएएनएस
राहुल गांधी भारत का अपमान नहीं कर सकते : मल्लिकार्जुन खड़गे
भाजपा ने की ममता बनर्जी के इस्तीफे, गिरफ्तारी और पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग
भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने पूछा, ‘राहुल गांधी को दिव्य ज्ञान क्या सपने में आया’
Daily Horoscope