• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देश में कोरोनावायरस के 10,584 नए मामले और 78 मौतें दर्ज

10,584 new cases of coronavirus and 78 deaths recorded in the country - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । बीते एक हफ्ते से लगातार बढ़ रहे कोविड-19 मामलों पर पिछले 24 घंटों में कुछ लगाम लगी है। मंगलवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक मामलों की संख्या में कम से कम 3,600 की कमी आई है क्योंकि देश में बीते 24 घंटों में 10,584 नए मामले दर्ज हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि अब देश में मामलों की कुल संख्या 1,10,16,434 हो गई है। वहीं 78 मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 1,56,463 हो गई है। देश में पिछले एक महीने से मरने वालों की संख्या 200 और मामलों की संख्या 15 हजार के पार नहीं गई है। ऐसी संभावना है कि बीच के कुछ दिनों में मामलों की संख्या बढ़ने के पीछे का कारण वायरस का म्यूटेशन या नए वैरिएंट हैं। इससे पहले 22 फरवरी सोमवार को कोरोनावायरस के 14,199 मामले सामने आए थे। वहीं 21 फरवरी को 14,264 मामले और 20 फरवरी को 13,993 मामले दर्ज हुए थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 13,255 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद अब तक डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 1,07,12,665 हो गई है। अब देश में 1,47,306 सक्रिय मामले हैं। साथ ही रिकवरी दर 97.24 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है। सोमवार को 6,78,685 नमूनों के परीक्षण के बाद इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) द्वारा किए गए कुल परीक्षणों की संख्या 21,22,30,431 हो गई है।

नए मामलों में से कम से कम 86.3 प्रतिशत मामले केवल 5 राज्यों - महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और पंजाब के हैं। वहीं मौतों के मामले में 78.31 प्रतिशत आंकड़े महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश हैं।

बता दें कि 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद अब तक 1,17,45,550 से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-10,584 new cases of coronavirus and 78 deaths recorded in the country
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: coronavirus, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved