• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ब्लोटिंग और गैस की समस्या के समाधान के लिए रामबाण है लौंग

Clove is a panacea for solving the problem of bloating and gas - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। बीमारी से लेकर पूजा में इस्तेमाल होने वाली लौंग से तो हर कोई परिचित है। मगर आपको बता दें कि गुणों का खजाना लौंग उल्टी रोकने, पेट की गैस, प्यास लगने की समस्या और कफ-पित्त दोष के लिए रामबाण है।
अपने औषधीय गुणों के लिए मशहूर लौंग के फायदों पर और ज्‍यादा जानकारी लेने के लिए आईएएनएस ने आयुर्वेदिक डॉक्टर अलीशा सैनी से बात की।

अलीशा सैनी ने बताया, ''लौंग भारत के हर घर में एक मसाले के तौर पर इस्‍तेमाल की जाती है। हम इसका उपयोग डाइजेशन सिस्‍टम को ठीक करने के लिए कर सकते हैं।''

इसके फायदे पर बात करते हुए आयुर्वेदिक डॉक्टर ने कहा, ''यह ब्लोटिंग और गैस की समस्‍या को ठीक करने का काम करती है। भूख को बढ़ाने के साथ लौंग डायरिया में भी बेहतर काम करती है।''

उन्‍होंने आगे कहा, ''सर्दियों के मौसम में लौंग को वरदान माना जाता है। यह सर्दी और खांसी पर बेहतर तरीके से काम करती है। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लौंग में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी बेहद लाभकारी है।''

अलीशा सैनी ने कहा कि डाइजेशन को ठीक करने के साथ यह अक्सर मुंह से आने वाली बदबू को भी दूर करने का काम करती है। यह मोटापे के लिए भी रामबाण है। यह शरीर में जमा चर्बी को धीरे-धीरे पिघलाने का काम करती है।

लौंग के फायदे गिनाते हुए अलीशा ने बताया,''अगर कोई सिर दर्द से परेशान है, तो वह लौंग का सेवन कर सकता है, यह आपको फायदा पहुंचाएगा। इसके साथ ही यह कई तरह के रोगों में काम करती है। यह दांत में दर्द और कीड़े लगने की समस्‍या पर भी काम करती है। लौंग के तेल की बात करें तो यह भी बेहद ही फायदेमंद होता है।''

आयुर्वेदिक डॉक्टर ने इसे लेने की सलाह देते हुए कहा कि इसे चाय, गर्म पानी और भोजन के अलावा ऐसे भी सीधे लिया जा सकता है। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि यह हड्डियों में होने वाले दर्द से भी न‍िजात द‍िलाती है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Clove is a panacea for solving the problem of bloating and gas
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: clove, panacea, solving, problem, bloating, gas, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved