• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'ग्रोकीपीडिया' को लेकर एलन मस्क का दावा, भविष्य में कई मामलों को लेकर विकिपीडिया से भी निकल जाएगा आगे

Elon Musk claims that Grokeypedia will surpass Wikipedia in many areas in the future. - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । एलन मस्क ने बुधवार को एक एक्स हैंडल यूजर के जवाब में ग्रोकीपीडिया को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा है कि 'ग्रोकीपीडिया' सटीकता के मामले में विकिपीडिया से भी आगे निकल जाएगा। मस्क द्वारा संचालित एआई कंपनी एक्सएआई ने विकिपीडिया को टक्कर देने के लिए हाल ही में एक नया प्लेटफॉर्म ग्रोकीपीडिया लॉन्च किया है। ग्रोकीपीडिया एक एआई-पावर्ड एनसाइक्लोपीडिया है, जो कि लंबे समय से इस्तेमाल किए जा रहे विकिपीडिया के राइवल के रूप में पेश किया गया है। एक्स हैंडल ने ग्रोकीपीडिया को लेकर कहा था कि मुझे लगता है कि हम सब ग्रोकीपीडिया के भविष्य के महत्वपूर्ण प्रभावों को कम आंक रहे हैं।
यूजर ने लिखा, "मैं जितना इसके बारे में सोचता हूं, उतना ही हैरान होता हूं। यह केवल एक विकी वेबसाइट नहीं है।"
मस्क का ग्रोकीपीडिया को लेकर कहना है कि इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य सभी तरह की जानकारियों का एक ओपन सोर्स और कलेक्शन बनाना है।
ग्रोकीपीडिया का 0.1 वर्जन लाइव हो चुका है और मस्क का दावा है कि इसका अगला यानी 1.0 वर्जन 10 गुना बेहतर होगा। हालांकि, उन्होंने 0.1 वर्जन को भी विकिपीडिया से बेहतर बताया है।
ग्रोकीपीडिया एक्सएआई के ग्रोक मॉडल पर काम करता है। यह यूजर्स के लिए जानकारियों को ऑटोमैटिकली जनरेट करता है। प्लेटफॉर्म फास्टर, फैक्चुअल और कम बायस्ड जानकारियों को देने का वादा करता है।
ग्रोकीपीडिया के इस्तेमाल की बात करें तो इसे ऑफिशियल वेबसाइट ग्रोकीपीडिया डॉट कॉम पर विजिट कर इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल प्लेटफॉर्म दावा करता है कि यूजर्स के लिए 885,279 आर्टिकल मौजूद हैं। आने वाले दिनों में कंपनी की ओर से इन आर्टिकल्स की संख्या को बढ़ाया जा सकता है।
ग्रोकीपीडिया वर्तमान में केवल वेब ब्राउजर के जरिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है। भविष्य में यूजर्स के लिए इस एआई-पावर्ड एनसाइक्लोपीडिया को लेकर एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए मोबाइल ऐप लाया जा सकता है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Elon Musk claims that Grokeypedia will surpass Wikipedia in many areas in the future.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: wikipedia, grokeypedia, elon musk, gadget news, latest gadgets updates, latest gadgets news in hindi, latest gadgets reviews in hindi, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गैजेट्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved