नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली जिले में रविवार की रात दो भाइयों ने एक-दूसरे को गोली से उड़ा दिया। दोनों की ठौर मौत हो गयी। घटना सेंट स्टीफंस, भार्गव लेन स्थित डीडीए फ्लैट में घटी। मरने वाले भाइयों का नाम राहुल और तनुज है। दोनों भाई ग्रेटर नोएडा के वेदपुरा गांव के रहने वाले थे। मरने वालों में राहुल विवाहित था। घटना के समय राहुल की पत्नी और दो साल का बेटा भी मौजूद थे। राहुल साकेत कोर्ट में नौकरी करता था। जबकि उसका भाई तनुज खाली था। राहुल और तनुज के पिता नंदराम भी तीस हजारी अदालत में नौकरी करते थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
झगड़े की जड़ में एक भाई का नौकरी में होना और दूसरे का बेरोजगार होना पता चला है। अक्सर दोनों के बीच मकान के किराये को लेकर भी कहासुनी होती थी। रविवार की रात जब राहुल घर में घुसा तो तनुज शराब पी रहा था। इसी बात को लेकर दोनो में विवाद शुरू हुआ। बात संपत्ति तक जा पहुंची।
साइबराबाद पुलिस ने नकली बीज बेचने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया
दिल्ली में नाबालिग युवक को गोली मारी, पुलिस ने शुरू की जांच
गुजरात : ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने 20 को पकड़ा
Daily Horoscope