नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने भारतीय रेलवे के 28 वर्षीय जूनियर इंजीनियर (जेई) को शादी का झांसा देकर 24 साल की एक लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी विपिन करपांतर के रूप में हुई है। उसे 3 फरवरी को गिरफ्तार किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी लड़की मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर करपांतर के संपर्क में आई और सितंबर 2022 तक उसके संपर्क में रही।
अधिकारी ने कहा, महिला ने आरोप लगाया था कि भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर के रूप में काम करने वाले आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
अधिकारी ने कहा, भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत शकरपुर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। विपिन शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।(आईएएनएस)
मंदिर से मूर्तियां चोरी की घटना का खुलासा, मूर्ति चोर अष्ट धातु की चार मूर्तियों और सिहासन समेत गिरफ्तार
बिहार: शिक्षक के पीटने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत
दिल्ली में महिला और बेटे पर तेजाब से हमला
Daily Horoscope