नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में पॉश इलाके के श्रेष्ट विहार में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 2 बदमाशों ने स्कूल बस के ड्राइवर को गोली मारकर एक बच्चे को अगवा कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने पहले बस को रुकवाया और बच्चे के अपहरण की कोशिश की। ड्राइवर के विरोध करने पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी और बच्चे का अपहरण कर मौके से भाग छूटे। घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुरुवार सुबह स्कूल बस बच्चों को लेकर जब स्कूल जा रही थी, तभी ये घटना हुई। ये मिनी बस विवेकानंद स्कूल की थी। अपहरणकर्ता बाइक पर सवार होकर आए थे। बच्चे के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया है।
परिजनों को मिली थी एक्सीडेंट की सूचना
परिजनों के मुताबिक उनके पास एक्सीडेंट की सूचना आई थी। वे जब मौके पर पहुंचे तो बच्चे के किडनैप के बारे में पता चला। बस में बच्चे की बहन भी सवार थी। बदमाशों ने बहन को किसी भी बच्चे को कुछ नहीं किया केवल उसी बच्चे को अपने साथ लेकर फरार हो गए। किडनैप किया गया बच्चा नर्सरी में पढ़ता है।
26 जनवरी को लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
अहम बात ये है कि घटना उस समय हुई जब गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राजधानी की सुरक्षा बेहद पुख्ता है। जहां यह घटना घटी है वह गाजियाबाद और लोनी की सीमा के नजदीक है। यहां से आसानी से मेरठ या अन्य इलाकों में भी पहुंचा जा सकता है। दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया है।
दिल्ली में अवैध पिस्टल से केक काटने वाला गिरफ्तार
ताइक्वांडो खिलाड़ी का वॉलीबॉल प्लेयर पर नहाते वक्त वीडियो बनाने का आरोप, केस
कर्नाटक में बुजुर्ग मरीज का यौन शोषण करने पर पुरुष होम नर्स गिरफ्तार
Daily Horoscope