नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पांच साल के बच्चे की उसके पिता ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। एक अधिकारी के मुताबिक मैक्स अस्पताल, साकेत से सूचना मिली थी कि एक बच्चे को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और विशिष्ट एमएलसी का हासिल किया।
डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि मृत बच्चे को उसकी मां रात 10 बजे लेकर आई थी। बच्चे का शरीर उस समय कोई हरकत नहीं कर रहा था।
शव की जांच करने पर पता चला कि दोनों हाथ, पैर, शरीर और गर्दन पर चोट के निशान हैं।
अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान, डॉक्टर ने कहा कि मृत बच्चे के माता-पिता ने अपने मृत बेटे के बारे में जानकारी नहीं दी। अधिकारी ने कहा, पुलिस ने फिर माता-पिता से पूछताछ की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
बाद में एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस हेल्पलाइन पर फोन करके बताया कि पिता ने अपने बच्चे को बेरहमी से पीटा है और मैक्स अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। (आईएएनएस)
इनकम टैक्स अधिकारी बनकर व्यापारी से दो लाख रुपए की मांग करने वाला शातिर गिरफ्तार
भरतपुर में चोरी की 18 मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा समेत 14 वाहन चोर गिरफ्तार
यूपी के कानपुर में बेटे, बहू की हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार
Daily Horoscope