• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सोने की तस्करी का मास्टरमांइड मुनियाद अली खान UAE से लाया गया भारत

Gold smuggling mastermind Muniad Ali Khan brought to India from UAE - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। देश में सोने की तस्करी के लिए वांछित मुनियाद अली खान को सुरक्षा एजेंसियां यूएई से गिरफ्तार कर भारत ले आई हैं।
मुनियाद अली खान को 2020 में जयपुर हवाई अड्डे पर एनआईए ने पकड़ा था। खान सोने की तस्करी के मामले में मास्टरमाइंड था। एनआईए ने उसके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान पाया गया कि मुख्य साजिशकर्ता मुनियाद अली खान ही था। उसने ही सऊदी अरब के रियाद शहर से भारत में सोने की छड़ों को स्मगल करने की योजना बनाई थी। तस्कर के जयपुर हवाई अड्डे पर पकड़े जाने के बाद एनआईए ने एफआईआर दर्ज कर, तलाश शुरू कर दी थी।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को घटना की जानकारी दी। एजेंसी के मुताबिक, “राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 3 जुलाई 2020 को जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तस्करी की गई सोने की छड़ों को जब्त किया था। इस मामले में 22 सितंबर को एफआईआर दर्ज कर जांच की गई। जांच में पाया गया कि मुनियाद अली खान ने कई लोगों के साथ मिलकर सऊदी अरब के रियाद से भारत में सोने की छड़ों के तस्करी करने की साजिश रच कर तस्करों तक पहुंचाई थीं। इस मामले में एनआईए ने 22 मार्च 2021 को अपनी विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया था। एनआईए के अनुरोध पर सीबीआई ने इसी साल 13 सितंबर को इंटरपोल से उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराकर उसकी तलाश के लिए वैश्विक स्तर पर सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अलर्ट किया था।”

सीबीआई को इस मामले में बड़ी कामयाबी तब हाथ लगी जब मुनियाद के यूएई में होने की सूचना एजेंसी के हाथ लगी। सीबीआई ने तत्काल प्रभाव से लोकल एजेंसियों और इंटरपोल की मदद से मुनियाद को यूएई में गिरफ्तार किया। जयपुर हवाई अड्डे पर इसे एनआईए के हवाले कर दिया गया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Gold smuggling mastermind Muniad Ali Khan brought to India from UAE
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gold smuggling mastermind, muniad ali khan, uae, crime news in hindi, crime news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved