नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में पिछले दो साल से फरार एक ड्रग सप्लायर को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने ओडिशा के गंजम जिले के निवासी 29 वर्षीय बडकुलु लुडू उर्फ सुशांत की सूचना देने वाले को 50,000 देने की घोषणा की थी। पुलिस ने बताया कि सुशांत पिछले पांच साल से दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में गांजा की सप्लाई करता था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्पेशल सेल के डीसीपी आलोक कुमार ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का सरगना सुशांत दिल्ली में गांजा की आपूर्ति के एक मामले में फरार है।
पुलिस को यह भी पुख्ता जानकारी मिली थी कि वह अभी भी ओडिशा से दिल्ली-एनसीआर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में ड्रग्स की सप्लाई में शामिल था। डीसीपी ने कहा कि कई टीमों द्वारा सुशांत और उसके अन्य सदस्यों की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई थी। भगोड़े सुशांत की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में कई टीमों को भेजा गया था।
खुफिया जानकारी जुटाने के बाद आखिकार टीम ने 15 जनवरी को दोपहर 1.15 बजे सुशांत को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि उसे ओडिशा के दिगापंडी की स्थानीय अदालत में पेश किया गया और चार दिन की ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया।(आईएएनएस)
1.26 करोड़ रुपये कीमत का अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
सुरेंद्र जड़िया हत्याकांड में 5 साल से फरार ₹10000 का इनामी गिरफ्तार
भानजे ने अपनी सार्थियो से मिल कर ही मामे का कत्ल करके गन्ने के खेतों में फेंका
Daily Horoscope