• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार

Fake call center busted in Delhi, police arrested six people - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी पर 20 प्रतिशत कैशबैक रिटर्न के बहाने लोगों को ठगने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने कम से कम छह लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने कहा कि शकूरपुर क्षेत्र के निवासी कुंदन कुमार और बबलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है और कॉल करने वाली चार महिलाओं को भी पकड़ा गया है। बाहरी जिले के डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक, 16 दिसंबर को जिले के साइबर थाने में पश्चिम विहार पूर्व निवासी एकजोत कौर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे क्रेडिट कार्ड कैशबैक योजना के संबंध में एक मोबाइल नंबर से कॉल आया था। फोन करने वाले ने उसके क्रेडिट कार्ड पर खरीदारी के लिए खर्च की गई राशि का 20 प्रतिशत कैशबैक का लालच दिया और कहा कि उसे कैशबैक शर्त के लिए सालाना 7,444 रुपये या 620 रुपये मासिक भुगतान करना होगा।
बाद में कौर को क्रेडिट कार्ड कैशबैक लाभ के एक लिंक भेजा गया और इस लिंक के माध्यम से उनके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 7,444 रुपये गायब हो गए। अधिकारी ने कहा कि कस्टमर केयर से पूछताछ के बाद शिकायतकर्ता को पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है क्योंकि उसके कार्ड पर कोई कैशबैक सुविधा उपलब्ध नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान कथित नंबरों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड प्राप्त किए गए और उनका विश्लेषण किया गया। मोबाइल नंबर की लोकेशन दिल्ली में श्री नगर के पास पाई गई। इसके बाद इलाके में एरोन एंटरप्राइजेज के नाम से संचालित फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी कर कुंदन और बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि कॉल करने वाली चार महिलओं को भी पकड़ा गया है। पुलिस को धोखाधड़ी से संबंधित सात और शिकायतें भी मिलीं जो एक ही मोबाइल नंबर से जुड़ी थीं। डीसीपी ने कहा कि यह भी पता चला है कि आरोपियों ने भारी छूट देकर पीड़ितों को लुभाने के लिए फर्जी वेबसाइट भी बनाई हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Fake call center busted in Delhi, police arrested six people
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: call center in delhi, crime news in hindi, crime news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved