नई दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी ब्लॉक 10 में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना 4 फरवरी को रात 12:45 बजे की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि त्रिलोकपुरी में एक व्यक्ति को चाकू मारा गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि व्यक्ति, जिसका नाम लव लोहान था, उसकी मौत हो चुकी है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जिले की कई टीमें मौके पर भेज दीं, जिनमें कल्याणपुरी थाना, एएटीएस, स्पेशल स्टाफ, एंटी नारकोटिक्स टीम और क्राइम टीम शामिल थीं। इसके अलावा, एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने घटना के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, जिससे आरोपियों का पता लगाया जा सके।
इसके अलावा, घटनास्थल पर कुछ पत्थर और एक मोटरसाइकिल गिरी हुई पाई गई, जिससे यह संकेत मिलता है कि वहां कोई झगड़ा हुआ हो सकता है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और हत्या की असल वजह आरोपियों को पकड़ने के बाद ही साफ हो सकेगी।
पूर्वी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी विनीत और ऑपरेशन सेल एसीपी भी मामले की निगरानी कर रहे हैं।
--आईएएनएस
नोएडा : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 आरोपी गिरफ्तार
10 हजार रूपये का ईनामी डकैत महेन्द्र गुर्जर गिरफ्तार
हनुमानगढ़ में एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 ए के तहत पहली कार्रवाई, कुख्यात तस्कर गिरफ्तार
Daily Horoscope