• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिल्ली: मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, महिला समेत दो गिरफ्तार

Delhi: Mobile theft gang busted, two including a woman arrested - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली । दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की पुलिस ने एक विशेष छापेमारी में चोरी के कई मोबाइल फोन बरामद किए। दो लोगों को गिरफ्तार भी किया जिसमें एक महिला भी शामिल है। इस ऑपरेशन में पुलिस ने दो आरोपियों, नवदीप कौर (26) और रमनदीप भंगू (33) को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक छीना हुआ एप्पल आईफोन 15 के अलावा 43 एप्पल आईफोन, एक सैमसंग फोल्ड और बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन के टूटे हुए पुर्जे बरामद किए गए।
24 जून को पीएस आईपी एस्टेट में एक आईफोन 15 छीने जाने की शिकायत मिली थी। इसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। इंस्पेक्टर राजीव वत्स और एसीपी सुलेखा जगरवार के नेतृत्व में गठित टीम ने उन्नत तकनीकी उपकरणों का उपयोग कर जांच शुरू की।
26 जून को पुलिस को करोल बाग के देव नगर में छीने गए फोन की लोकेशन मिली। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वहां छापेमारी की और नवदीप कौर को हिरासत में लिया। उसके पास से चोरी का आईफोन 15 के अलावा 44 अन्य संदिग्ध चोरी के मोबाइल (43 आईफोन और 1 सैमसंग फोल्ड) और कई टूटे हुए मोबाइल पार्ट्स बरामद हुए।
पूछताछ में नवदीप ने अपने साथी रमनदीप और संजीव कुमार के साथ मिलकर चोरी के फोन खरीदने और उनके पुर्जे बेचने की बात कबूल की। पुलिस ने तकनीकी निगरानी के जरिए रमनदीप को हिमाचल प्रदेश के नाहन से गिरफ्तार किया, जो नेपाल भागने की फिराक में था।
रमनदीप ने बताया कि वे चोरी के फोन करोल बाग की एक महिला से खरीदते थे और उन्हें तोड़कर रिपेयरिंग दुकानों पर बेचते थे। संजीव कुमार अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस जांच में पता चला कि 44 बरामद फोनों में से 11 का संबंध दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज एफआईआर से है। रमनदीप पहले भी पंजाब में 70 मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में शामिल रहा है। दोनों आरोपी दिल्ली में बेहतर जिंदगी की तलाश में आए थे, लेकिन मोबाइल रिपेयरिंग के धंधे में कम आय के कारण अपराध की राह पर चल पड़े। नवदीप बीएससी ग्रेजुएट है, जबकि रमनदीप 12वीं पास है।
पुलिस उप आयुक्त निधिन वलसन ने बताया कि जांच जारी है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Delhi: Mobile theft gang busted, two including a woman arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: delhi, mobile, mobile theft gang, mobile theft, crime news in hindi, crime news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved