नई दिल्ली| दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार में पुलिस ने एक बीएमडब्लू कार को रोकने की कोशिश की, जहां कार चालक ने पुलिस कांस्टेबल और पैदल यात्रियों पर अपनी कार चढ़ा दी। इस हादसे में पैदल यात्री और पुलिस कांस्टेबल जख्मी हुए। पुलिस के मुताबिक, बीएमडब्लू कार सवार दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मना रहा था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह मामला मंगलवार रात का है, जब दो बाइक सवार पुलिस सरिता विहार के एच ब्लॉक में गश्त दे रहे थे, तभी उनकी नजर बीएमडब्लू कार में पड़ी, जिसमें केक रखा हुआ था। कार में मौजूद लोगों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करना और धमकी देना शुरू कर दिया।
पुलिस ने मदद के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स वेहकल (इआरवी) को बुलाया, इआरवी को आते देख कार सवार मदनपुर खदर के जनता फ्लैट्स की तरफ भागे, जहां पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
डीसीपी साउथ ईस्ट आरसी मीणा ने कहा, "कार चालक ने कांस्टेबल अंकुर को टक्कर मारने की कोशिश की, जहां वह कूदकर खुद की जान बचाई, इसके बाद कार चालक ने कांस्टेबल जितेंद्र को जान से मारने के इरादे से कार चढ़ा दिया।"
कार का पिछा करके उसे जब्त कर लिया गया है, कार में से बीयर की बोतल, मोबाइल फोन बरामद किया गया।
कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पता चला कि कार अमित भड़ाना के नाम पर है, जिसने मदनपुर खदर निवासी अपने चचेरे भाई कुलदीप भंडारी को दी थी।
कुलदीप अपने दोस्तों के साथ कार में अपना जन्मदिन मना रहा था। दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।
--आईएएनएस
हैदराबाद : दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक पर किया चाकू से हमला, हुई मौत
स्कॉर्पियो लूटकर भागे छह बदमाशों में से 4 को पकड़ा, पांच देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 22 जिंदा कारतूस बरामद
कर्नाटक के गांव में महिला के साथ रेप करने का प्रयास, 4 पर मामला दर्ज
Daily Horoscope