नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने बुधवार-गुरुवार की रात एक 26 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मृतक की पहचान कुसुमपुर पहाड़ी निवासी सुमित के रूप में हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार-गुरुवार की रात करीब 1 बजे वसंत विहार थाने के कुसुमपुर पहाड़ी गली नंबर-1 में एक व्यक्ति को चाकू मारने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिल।
मौके पर पता चला कि घायल सुमित को उसके परिजन पहले ही अस्पताल ले जा चुके हैं।
अधिकारी ने कहा, इसके बाद रात करीब दो बजे एम्स ट्रॉमा सेंटर से घायल को भर्ती करने के बारे में एक और फोन आया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
अधिकारी ने कहा, शव के निरीक्षण से पता चला कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। क्राइम टीम और एफएसएल टीम द्वारा अपराध स्थल का निरीक्षण किया गया था। प्रथम दृष्टया, मकसद आपसी दुश्मनी लग रही है।
--आईएएनएस
फायरिंग के आरोपी को महिला के भेष में ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट कराया
अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा : हिस्ट्रीशीटर समेत दो गिरफ्तार
दिल्ली : 70 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार
Daily Horoscope