नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल सचिवालय में 1600 पदों पर वैकेंसी जारी की है। इसके तहत विभिन्न विभागों और मंत्रालययों में क्लर्क से लेकर ए-ग्रेड अधिकारी स्तर के पदों पर भर्तियां की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार 8 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद अगस्त में सीबीटी टेस्ट होगा। इसमें सिलेक्ट होने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवार को पोस्टिंग दी जाएगी।
सैलरी : केंद्र सरकार में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को हर महीने 19 हजार 900 रुपए से लेकर 81 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 27 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है। ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क : आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PwD), और पूर्व सैनिकों (ESM) को किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इन्हें छूट दी गई है।
आइए जानें, क्या है पीएम इंटर्नशिप योजना, कैसे करें रजिस्ट्रेशन
21 भारतीय स्टार्टअप्स ने इस सप्ताह 16 सौदों के जरिए जुटाए 93 मिलियन डॉलर
भारत में 2016-17 और 2022-23 के बीच मिले 1.7 करोड़ नये रोजगार, 36 प्रतिशत की वृद्धि : केंद्र
Daily Horoscope