• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

48 देशों के छात्रों को आधुनिक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट

Institute of Chartered Accountant will provide modern curriculum to students from 48 countries - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई के लिए जल्द ही रिवाइज व आधुनिक पाठ्यक्रम उपलब्ध होगा। यह पाठ्यक्रम नई शिक्षा नीति और अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। आईसीएआई का यह संशोधित पाठ्यक्रम भारत समेत दुनिया भर के 48 देशों में मौजूद सीए के छात्रों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा जल्द ही इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) और दुनिया का सबसे मशहूर बी स्कूल 'हार्वर्ड बिजनेस स्कूल' साथ मिलकर काम करेंगे। इस नई पहल का उद्देश्य सीए संस्थान के सदस्यों के लिए अनुकूलित शैक्षिक कार्यक्रम विकसित करना है।
अमेरिका के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के साथ इस नई पहल की खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से ठीक पहले आई है। 21 से 24 जून की अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी का स्वागत व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करेंगे।

आईसीएआई के अध्यक्ष अनिकेत सुनील तलाती ने आईएएनएस को बताया, हम हार्वर्ड के साथ एक समझौता ज्ञापन कर सकते हैं। आईसीएआई की केंद्रीय परिषद ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के साथ यह समझौता ज्ञापन करने के लिए अधिकृत किया है। संस्थान ने अब अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय कैबिनेट को यह समझौता ज्ञापन भेजा है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

तलाती ने कहा कि इस कदम से पहले आईसीएआई नेपाल, ओमान, केन्या, तंजानिया, कुवैत, सऊदी अरब, नीदरलैंड, यूएई, अफगानिस्तान, रूस, पोलैंड, नाइजीरिया और मालदीव सहित कई देशों के साथ अलग-अलग समझौते कर चुका है।

वहीं चार्टर्ड अकाउंटेंसी के संशोधित पाठ्यक्रम के मुद्दे पर तलाती ने कहा कि वर्तमान में आईसीएआई अंतरराष्ट्रीय शिक्षा मानकों (आईईएस), राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और वैश्विक आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षा और प्रशिक्षण की योजना को संशोधित करने पर काम कर रहा है। शिक्षा और प्रशिक्षण की नई योजना दुनिया भर के सभी सीए उम्मीदवारों के लिए होगी। आईसीएआई का यह पाठ्यक्रम भारत के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए भी होगा। सीए का यह नया पाठ्यक्रम दुनिया भर के 48 देशों तक पहुंचेगा।

उन्होंने कहा कि चार्टर्ड एकाउंटेंसी पाठ्यक्रम का समय-समय पर डिजाइन, विकसित और अद्यतन किया जाता है ताकि इस पेशे के सदस्य विश्व स्तर की वित्तीय क्षमता, सुशासन और प्रतिस्पर्धात्मकता के मूल्यवान ट्रस्टी बन सकें।

आईसीएआई के अनुसार, हार्वर्ड के साथ उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए एक विशिष्ट मॉड्यूल तैयार करने की योजना बनाई है। इस अंतरराष्ट्रीय पहल के माध्यम से भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के लिए एक विशिष्ट कार्यक्रम होगा, यह कार्यक्रम चार सप्ताह की अवधि के साथ उपलब्ध होगा। नए डिजाइन किए गए कार्यक्रम में शिक्षार्थियों के लिए कई विकल्प होंगे। यह रेजिडेंशियल, वर्चुअल और हाइब्रिड मोड पर उपलब्ध होगा। हालांकि संस्थान का कहना है कि इसे केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही अंतिम रूप दिया जाएगा। आईसीएआई के अध्यक्ष ने कहा कि विशेष रूप से तैयार किया गया एक्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की प्रैक्टिस करने वालों और इंडस्ट्री में काम करने वाले सीए के लिए रहेगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Institute of Chartered Accountant will provide modern curriculum to students from 48 countries
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: institute of chartered accountant, delhi, career news in hindi, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

करियर

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved