• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आईआईटी प्लेसमेंट: पिछले वर्ष के मुकाबले 50 प्रतिशत अधिक ऑफर, सैलरी में 24 प्रतिशत की वृद्धि

IIT placements: 50% more offers than last year, 24% increase in salary - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली| आईआईटी मंडी के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के पहले दौर में 88 कंपनियों से 249 ऑफर मिले हैं। इस बार छात्रों को पिछले वर्ष से 50 प्रतिशत अधिक जॉब ऑफर मिले। इनमें पिछले वर्ष के 56 की तुलना में इस बार 70 प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी शामिल हैं जो 25 प्रतिशत ज्यादा है। इस वर्ष अब तक आईआईटी मंडी को 19 इंटरनेशनल ऑफर मिले हैं जो राकुटेन, एक्सेंचर जापान, डेंसो और नोहारा होल्डिंग्स, इंक. सहित अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों की ओर से प्राप्त हुए हैं।

औसत सीटीसी पिछले वर्ष से लगभग 18 प्रतिशत अधिक और मीडियन सैलरी 24 प्रतिशत बढ़ कर 26 लाख दर्ज की गई। इस बार अब तक का सर्वाधिक डोमेस्टिक पैकेज 60 लाख से अधिक है। ये जॉब ऑफर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट डेटा एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट डेटा एंड बिजनेस कंसल्टेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, जीईटी ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी) और कई अन्य डोमेन और सेक्टर में दिए गए हैं।

सबसे अधिक नियुक्त करने वाली कंपनियों में उबेर अमेजन, वॉलमार्ट, ओरेकल, इनडीड, फ्लिपकार्ट, माइक्रोसॉफ्ट, टाटा 1 एमजी, ट्रिलॉजी, कैशफ्री, एडोब, पेटीएम, राकुटेन, जोमैटो, स्प्रिंकलर, श्रोडिंगर, सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट बेंगलोर, ओडीई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, ईएक्सएल सर्विस, ईवैल्यूसर्व, एएमडी, सेरेमॉर्फिक एलटीआई जीई जैसी कंपनियां और सीडॉट एवं एचपीसीएल जैसे पीएसयू भी शामिल हैं।

छात्रों की 140 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों ने कई सेक्टर से नियुक्तियां की हैं। दिसंबर के अंत तक चलने वाले प्लेसमेंट के पहले दौर लिए वे आईआईटी मंडी में अलग-अलग जॉब प्रोफाइल के लिए रजिस्टर्ड है।

आईआईटी मंडी के मुताबिक कैम्पस के केंद्रीय तालमेल से प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन किया जाता है। इसमें विभिन्न कंपनियों के सभी रिक्कूटर और उम्मीदवार विद्यार्थी रिक्रूटर की सुविधा के अनुसार कैंपस से फिजिकल और वर्चुअल भागीदारी करते हैं।

करियर एंड प्लेसमेंट (सीएनपी) सेल ने पहले ही प्लेसमेंट ड्राइव के प्रारूप की घोषणा करते हुए उम्मीदवारों को साक्षात्कार की तैयारी करने में मदद की है। आईआईटी मंडी द्वारा प्लेसमेंट की तैयारी की सबसे बड़ी खूबी पिछले 1 साल के दौरान 15 से अधिक करियर और प्लेसमेंट सेशन का आयोजन रहा है।

प्लेसमेंट प्रक्रिया के बारे में डॉ. तुषार जैन, सलाहकार, करियर और प्लेसमेंट सेल, आईआईटी मंडी ने कहा, इस साल का प्लेसमेंट ड्राइव बहुत सफल रहा है। ऑफरों की संख्या और सीएनपी सेल में पंजीकृत कंपनियों की संख्या भी पिछले वर्षों से अधिक है। रिक्रूटमेंट ड्राइव 2022-23 में डेटा साइंस, इंजीनियरिंग फिजिक्स और बायोइंजीनियरिंग के उम्मीदवार भी भाग ले रहे हैं। 2019 से आरंभ इन नए यूजी प्रोग्राम के प्लेसमेंट बहुत उत्साहवर्धक रहे हैं।

डॉ. जैन ने बताया, इस बार प्लेसमेंट में यह वृद्धि कई कारणों से हुई है। इसमें छह महीने का इंटर्नशिप शुरू करना और विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक कोर्स और प्रोफेसरों के साथ प्रोजेक्ट के अलावा करियर और प्लेसमेंट सेल द्वारा संचालित करियर सेशन का विशेष योगदान रहा है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IIT placements: 50% more offers than last year, 24% increase in salary
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: iit, placements 50% more offers than last year, 24% increase in salary, rakuten, accenture japan, denso, graduate engineer traineeget, mazon, walmart, oracle, indeed, flipkart, microsoft, tata 1mg, trilogy, cashfree, adobe, paytm, career news in hindi, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

करियर

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved