• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सेना को मिलेंगे अग्निवीर टेक, सांइस (पीसीएम) वाले युवाओं को मौका

Army will get opportunity for youth with Agniveer Tech Science - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/एसकेटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन के जरिए युवा सेना में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया सोमवार से शुरू की गई है। इसकी अंतिम तिथि 20 जुलाई है। अग्निवीर टेक में सांइस (पीसीएम) वाले युवाओं को मौका मिलेगा। वहीं, अग्निवीरों को भारतीय वायु सेना में भी अवसर मिल रहा है। अग्निवीर की इस भर्ती में केवल अविवाहित युवा ही आवेदन कर सकते हैं। वायु सेना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 28 जुलाई तक मान्य है व इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा अक्टूबर में होगी। वहीं, यूनिट मुख्यालय कोटा के तहत सेना भर्ती रैली का थापर स्टेडियम एओसी सेंटर, सिकंदराबाद में 8 जुलाई से 8 सितंबर 2024 तक अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/एसकेटी (केवल एओसी वार्ड), अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं कक्षा, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं कक्षा के लिए भी अवसर है। उत्कृष्ट खिलाड़ी (ओपन श्रेणी) के नामांकन के लिए भी आयोजन हुआ है। उत्कृष्ट खिलाड़ियों (ओपन श्रेणी) को खेल परीक्षण के लिए 5 जुलाई तक रिपोर्ट करना था। आयु मानदंड की बात करें तो अग्निवीर जीडी - 17½ से 21 वर्ष, अग्निवीर टेक (एई) - 17½ से 21 वर्ष, अग्निवीर कार्यालय सहायक/एसकेटी - 17½ से 21 वर्ष, अग्निवीर टीडीएन 10वीं कक्षा - 17½ से 21 वर्ष, अग्निवीर 8वीं कक्षा - 17½ से 21 वर्ष होना चाहिए।
वहीं, शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो अग्निवीर जीडी के लिए कुल मिलाकर 45 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10वीं/मैट्रिक उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हों, अग्निवीर टेक के लिए विज्ञान विषय में 10+2/इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण (पीसीएम और अंग्रेजी) कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हों अथवा किसी भी मान्यता प्राप्त राज्य शिक्षा बोर्ड या केंद्रीय शिक्षा बोर्ड से विज्ञान में 10+2/इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण (पीसीएम और अंग्रेजी) जिसमें एनआईओएस और एनएसक्यूएफ स्तर 4 या उससे ऊपर के साथ आवश्यक क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का आईटीआई कोर्स शामिल है।
या, फिर 10वीं/मैट्रिक उत्तीर्ण, कुल अंकों में 50 प्रतिशत तथा अंग्रेजी, गणित और विज्ञान में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों और आईटीआई से दो वर्ष का तकनीकी प्रशिक्षण या पॉलिटेक्निक सहित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से दो/तीन वर्षीय डिप्लोमा हों, अग्निवीर ऑफिस के लिए 10+2/इंटरमीडिएट परीक्षा किसी भी स्ट्रीम में उत्तीर्ण, सहायक/एस.के.टी. कुल 60 प्रतिशत अंकों के साथ तथा प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। 12वीं कक्षा में अंग्रेजी और गणित/अकाउंट्स/बुक कीपिंग में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
--आईएएनएस
जीसीबी/सीबीटी

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Army will get opportunity for youth with Agniveer Tech Science
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: army will get, opportunity, youth with agniveer, tech science, career news in hindi, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

करियर

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved