• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हुंडई मोटर्स इंडिया का आईपीओ अक्टूबर के मध्य में निवेशकों के लिए खुलेगा

New Delhi. Hyundai Motors India IPO will open for investors in mid-October - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन आम निवेशकों के लिए 14 अक्टूबर से खुल सकता है। यह देश का अब तक सबसे बड़ा आईपीओ होगा और इसका साइज 3 अरब डॉलर होने की उम्मीद है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि हुंडई की ओर से आईपीओ के सब्सक्रिप्शन खोलने को लेकर 14 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर की तारीख पर अंतिम सहमति दे गई है।

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि मध्य पूर्व में ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष के चलते बाजार में किसी अप्रत्याशित बदलाव को छोड़कर इन्हीं तारीखों पर आईपीओ का सब्क्रिप्शन खोलने के लिए सहमति बनी है। हालांकि, अभी प्राइस बैंड को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

ईरान की ओर से इजरायल पर मिसाइल के हमले के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। इस दौरान बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 2 प्रतिशत से अधिक फिसलकर बंद हुए थे। यह बीते दो महीने में शेयर बाजार में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट थी।

हालांकि, शुक्रवार को बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच तेजी बनी हुई है। देर सुबह 11 बजे सेंसेक्स 403 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 82,900 और निफ्टी 95 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 25,345 पर था।

फिलहाल आईपीओ की तारीखों को लेकर हुंडई की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

देश के इस सबसे बड़े आईपीओ को भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से मंजूरी दी जा चुकी है। अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ सरकारी कंपनी एलआईसी की ओर से जारी किया गया है। इसका साइज 2.7 अरब डॉलर था।

हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड का पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल होगा। इसमें कंपनी की ओर से 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 14.2 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी, जो कि कुल शेयरहोल्डिंग का 17.5 प्रतिशत है।

हुंडई इंडिया, मारुति सुजुकी के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी है। कंपनी का मार्केट शेयर 15 प्रतिशत के करीब है। लिस्टिंग के बाद हुंडई इंडिया का मार्केट कैप इसकी सोल में सूचीबद्ध इसकी प्रवर्तक कंपनी हुंडई मोटर्स के वैल्यूएशन 47 अरब डॉलर से करीब आधा हो सकता है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-New Delhi. Hyundai Motors India IPO will open for investors in mid-October
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, hyundai, motors, india, ipo, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved