• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत में ईवी दोपहिया वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 85 प्रतिशत बढ़ी, फेस्टिव सीजन का मिला फायदा

EV two-wheeler sales in India increased by 85 percent in October, benefit of festive season - Delhi News in Hindi

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन के दौरान इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 85 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है। अक्टूबर में कुल 1,39,031 ईवी दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। पिछले वर्ष यह आंकड़ा 75,164 यूनिट्स का था। ईवी वाहनों की बढ़ती हुई बिक्री दिखाती है कि लोगों का रुझान अब धीरे-धीरे पेट्रोल वाहनों से शिफ्ट होकर इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ जा रहा है।
कैलेंडर वर्ष 2024 के पहले 10 महीने ने कुल 9,54,164 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। इसमें सालाना आधार पर 38 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 6,92,363 था।
अक्टूबर 2024 में सर्विस और प्रोडक्ट क्वालिटी को लेकर मुश्किलों का सामना कर रही कंपनी ओला इलेक्ट्रिक द्वारा 41,605 यूनिट्स की बिक्री की गई है। कंपनी ने अगस्त में 27,615 और सितंबर में 24,716 यूनिट्स की बिक्री की थी।
ओला इलेक्ट्रिक के लिए 2024 अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इस साल जनवरी में कंपनी ने 32,424 यूनिट्स की बिक्री की थी। मार्च में यह बिक्री बढ़कर ऑल-टाइम हाई 53,640 यूनिट्स पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी का मार्केट शेयर 38 प्रतिशत हो गया था, लेकिन इसके बाद ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में लगातार गिरावट आती गई और सितंबर में मार्केट शेयर घटकर 27 प्रतिशत रह गया।
इसके अलावा अन्य ईवी दोपहिया वाहन कंपनियों की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिला है। टीवीएस मोटर की ओर से 29,890 ईवी दोपहिया वाहनों की बिक्री की गई है। इसमें सालाना आधार पर 81 प्रतिशत का इजाफा देखा गया था। अक्टूबर 2023 में यह आंकड़ा 16,507 यूनिट्स का था। अक्टूबर में कंपनी का मार्केट शेयर 21 प्रतिशत रहा।
सितंबर में टीवीएस मोटर ईवी दोपहिया वाहनों में बजाज के बाद तीसरे नंबर पर रही थी, लेकिन अक्टूबर में वह दोबारा से दूसरे नंबर पर आ गई है।
वर्ष 2023 में टीवीएस ने 166,581 आईक्यूब्स बेचे, जो बजाज ऑटो के 71,940 चेतक से 94,641 यूनिट अधिक था। चालू वर्ष में यह अंतर काफी कम हो गया है, जो अब 27,164 यूनिट रह गया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-EV two-wheeler sales in India increased by 85 percent in October, benefit of festive season
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ev, two-wheeler, sales, india, increased, 85 percent, october, benefit festive season, \r\n, auto news in hindi, auto news india, latest automobile photos, latest auto news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, real time news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

ऑटोमोबाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved