- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी -
नईदिल्ली। बांग्लादेश में करीब दो महीने से चल रहे आरक्षण विरोधी छात्र आंदोलन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार, 5 अगस्त 2024 को पद से इस्तीफा दे दिया। लेकिन.... हिंसक माहौल के कारण शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभी दो सवाल हैं.... 1. बांग्लादेश के हालात कब सुधरेंगे? 2. शेख हसीना का भविष्य क्या है?
प्रचलित कुंडलियों के आधार पर इन दोनों सवालों के जवाब तलाशें जाएं तो....
1. बांग्लादेश के हालात 2 सितंबर 2024 के बाद सुधरने की संभावना है, इस 7 जुलाई 2024 से शुरू हुई शनि की वर्षफल दशा में बांग्लादेश में संकट गहराया, जिस पर शनि के वक्री होने के कारण आग में घी का काम किया है, शनि की यह दशा 2 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी, लिहाजा इस समय के दौरान वहां के हालात नियंत्रित करना बड़ी चुनौती है.
2. शेख हसीना की इस वक्त शुक्र की महादशा में गुरु की अन्तरदशा है, जिसने उन्हें दो विरोधियों के बीच उलझा दिया, लेकिन वर्षफल अच्छा होने के कारण देश से बाहर निकलने का अवसर मिल गया, अलबत्ता 28 सितंबर से शुरू हो रहा अगला वर्षफल चुनौतियां बढ़ानेवाला है, पद-प्रतिष्ठा पर तो सवालिया निशान लग ही गया है, सेहत के मोर्चे पर सतर्क रहना होगा।
ऋषि पंचमी: सुहागिन महिलाओं के लिए महत्व रखता है व्रत, जानिये शुभ योग और पूजा का शुभ मुहूर्त
आज का राशिफल: ऐसे बीतेगा 12 राशि के जातकों का 8 सितम्बर 2024 का दिन
सूर्यदेव को समर्पित है रविवार का दिन, इस तरह करें पूजा, इन उपायों को करने से होता है लाभ
Daily Horoscope