सक्ती। मालखरौदा थाना क्षेत्र में कानून का भय धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है, और चोरी की वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में पोता गांव में ताम्रध्वज गबेल और अमीलाल सिदार के घर में हुई चोरी ने इस समस्या को और भी उजागर किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक ही रात में चोरों ने ताम्रध्वज गबेल के सूने मकान में न केवल चोरी की, बल्कि आगजनी की वारदात भी अंजाम दी। वहीं, पास की एक दुकान से चोरों ने 3000 रुपये नगद उड़ा लिए। इस घटना ने क्षेत्रवासियों में दहशत फैला दी है और वे अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
यह पहली बार नहीं है कि मालखरौदा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हुई हैं। इससे पहले, आमनदुला में चोरों ने पांच घरों को अपना निशाना बनाया था, जिससे स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश उत्पन्न हुआ है। लगातार बढ़ती हुई चोरियों के चलते, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि अपराधियों को पकड़ने में उनकी असफलता साफ देखी जा रही है।
फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है, लेकिन क्षेत्रवासियों का मानना है कि यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो इस तरह की घटनाएं बढ़ती रहेंगी। क्षेत्र के लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
नोएडा, दिल्ली और हरियाणा पुलिस हाई अलर्ट मोड पर, किसानों ने शंभू बॉर्डर से भी दिल्ली कूच करने का किया ऐलान
आरबीआई ने रेपो रेट को लगातार 11वीं बार रखा स्थिर, सीआरआर में की कटौती
पीएम मोदी तीन दिवसीय ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ का करेंगे उद्घाटन, पूर्वोत्तर भारत के सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक
Daily Horoscope