• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

सुकमा हमला: महिला नक्सलियों ने जवानों के शवों के साथ की बर्बरता

रायपुर/सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर नक्सलियों के हमले के मामले में नया खुलासा हुआ है। अब पता चला है कि जवानों की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने उनमें से कई के साथ बर्बरता की है। इस भीषण हमले में 25 जवान शहीद हो गए थे। बाद में जब इनके शव लेने के लिए रेस्क्यू पार्टी मौके पर पहुंची तो पता चला कि कई जवानों के प्राइवेट पार्ट्स काट लिए गए थे, कुछ जवानों का गला रेता गया था, जबकि कुछ के चेहरे और सिर कुचल दिए गए थे। एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया, ‘हम सिर्फ यही कह सकते हैं कि हमले में शहीद हुए बहुत सारे जवानों के अंग काटे गए।’ माना जा रहा है कि नक्सलियों की इस हैवानियत का मकसद सुरक्षाबलों के साथ-साथ स्थानीय आदिवासियों को कड़ा संदेश देना था।
सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि शहीद हुए जवानों के शवों से कायराना हरकत की गई। नक्सली हमले में शामिल महिलाओं ने शहीदों के शवों से छेड़छाड़़ की, उन्होंंने पूरी मानव जाति को शर्मसार कर दिया है। घटनास्थल से बरामद शवों में छह जवानों के शव इस तरह के मिले, जिनके निजी अंग गायब थे। उन्होंने बताया कि इस बर्बरता को महिला नक्सलियों ने अंजाम दिया। कुछ शवों पर थूकने के निशान भी पाए गए। तीन शवों को जलाने की कोशिश की गई थी। शहीदों के शवों की स्थिति को देखकर सीआरपीएफ के अधिकारी एकबारगी तो सकते में आ गए। ग्रामीणों ने सीआरपीएफ अधिकारियों को बताया कि नक्सली उन्हें जबरन अपने साथ ले गए थे।
मंगलवार को मीडिया को दिए एक बयान में सीआरपीएफ के डीआईजी डीपी उपाध्याय ने जवानों के साथ बर्बरता की बात मानी थी लेकिन सीआरपीएफ के कार्यवाहक डीजी सुदीप लखटकिया ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह अभी कुछ नहीं कह सकते। मंगलवार को घटनास्थल पर मीडिया से बात करते हुए सीआरपीएफ के डीआईजी डीपी उपाध्याय ने कहा था, ‘हां, जवानों के शरीर क्षत-विक्षत किए गए हैं और उनको डिफाइल किया गया है।’

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Women Maoists cut private parts of six CRPF jawans in Sukma attack
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: women maoists, private parts, crpf jawan, sukma attack, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, raipur news, raipur news in hindi, real time raipur city news, real time news, raipur news khas khabar, raipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved