रायपुर/सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर नक्सलियों के हमले के मामले में नया खुलासा हुआ है। अब पता चला है कि जवानों की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने उनमें से कई के साथ बर्बरता की है। इस भीषण हमले में 25 जवान शहीद हो गए थे। बाद में जब इनके शव लेने के लिए रेस्क्यू पार्टी मौके पर पहुंची तो पता चला कि कई जवानों के प्राइवेट पार्ट्स काट लिए गए थे, कुछ जवानों का गला रेता गया था, जबकि कुछ के चेहरे और सिर कुचल दिए गए थे। एक सीनियर पुलिस अफसर ने बताया, ‘हम सिर्फ यही कह सकते हैं कि हमले में शहीद हुए बहुत सारे जवानों के अंग काटे गए।’ माना जा रहा है कि नक्सलियों की इस हैवानियत का मकसद सुरक्षाबलों के साथ-साथ स्थानीय आदिवासियों को कड़ा संदेश देना था।
सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि शहीद हुए जवानों के शवों से कायराना हरकत की गई। नक्सली हमले में शामिल महिलाओं ने शहीदों के शवों से छेड़छाड़़ की, उन्होंंने पूरी मानव जाति को शर्मसार कर दिया है। घटनास्थल से बरामद शवों में छह जवानों के शव इस तरह के मिले, जिनके निजी अंग गायब थे। उन्होंने बताया कि इस बर्बरता को महिला नक्सलियों ने अंजाम दिया। कुछ शवों पर थूकने के निशान भी पाए गए। तीन शवों को जलाने की कोशिश की गई थी। शहीदों के शवों की स्थिति को देखकर सीआरपीएफ के अधिकारी एकबारगी तो सकते में आ गए। ग्रामीणों ने सीआरपीएफ अधिकारियों को बताया कि नक्सली उन्हें जबरन अपने साथ ले गए थे।
मंगलवार को मीडिया को दिए एक बयान में सीआरपीएफ के डीआईजी डीपी उपाध्याय ने जवानों के साथ बर्बरता की बात मानी थी लेकिन सीआरपीएफ के कार्यवाहक डीजी सुदीप लखटकिया ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह अभी कुछ नहीं कह सकते। मंगलवार को घटनास्थल पर मीडिया से बात करते हुए सीआरपीएफ के डीआईजी डीपी उपाध्याय ने कहा था, ‘हां, जवानों के शरीर क्षत-विक्षत किए गए हैं और उनको डिफाइल किया गया है।’
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope