• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विवेक तन्खा का आरोप, 'ईडी की रेड कांग्रेस और विपक्षी दलों पर ही होती है'

Vivek Tankha allegation, ED raids only on Congress and opposition parties - Raipur News in Hindi

रायपुर । छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई और सुकमा जिले के कांग्रेस भवन को सीज किए जाने पर प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस ने इसे बदले की भावना और राजनीति से प्रेरित बताया है। भाजपा का दावा है कि ईडी तथ्यों के आधार पर काम कर रही है। इस बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि मैंने कभी भाजपा के यहां ईडी की रेड नहीं देखी है। छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि ईडी की रेड के बारे में जगजाहिर है कि वह हमेशा कांग्रेस और विपक्षी दलों पर ही छापेमारी कार्रवाई करती है। मैंने कभी नहीं देखा कि ईडी भाजपा के यहां कार्रवाई करे। भाजपा में जो शामिल हो जाता है, उसका केस बंद कर दिया जाता है, भले ही उसके खिलाफ ईडी ने कितनी बार ही क्यों न रेड की हो। प्रजातंत्र में भाजपा ने यह नई व्यवस्था कायम की है। हालांकि, ईडी के काम करने के तरीके को लेकर कोर्ट ने भी कई बार अपने फैसलों से उनकी शक्तियों पर अंकुश लगाया है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के एक वीडियो, जिसमें भाजपा का दावा है कि उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया, जब इसे लेकर कांग्रेस सांसद से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह कौन सा वीडियो है। आज तकनीक के माध्यम से एआई के द्वारा वीडियो बना ली जाती हैं। मैंने वीडियो नहीं देखा है। इसीलिए, टिप्पणी नहीं करूंगा। बाबा साहेब एक महान पुरुष थे। देश का संविधान रचा।
कांग्रेस देश में विपक्ष की भूमिका ठीक से नहीं निभा रही है, कांग्रेस में एकजुटता नहीं दिखाई देती है। जब इस पर कांग्रेस सांसद से जवाब मांगा गया, तो उन्होंने कहा कि यह परिकल्पना बनाई गई है। भाजपा जब विपक्ष में होती थी, तो अपने हिसाब से विरोध करती थी। सत्ता पक्ष अपने हिसाब से काम करता था। भाजपा जिस परिकल्पना की बात कर रही है, वह तो लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार का नारा दे रही थी। लेकिन, 240 पर ही सिमट गए। 20 सीट कम आती, तो आज हम सत्ता में होते और भाजपा विपक्ष में होती। अभी चुनाव करा लीजिए, नतीजे सामने आ जाएंगे।
अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे पर उन्होंने कहा कि इससे दर्दनाक घटना नहीं हो सकती है। यह कहीं न कहीं मैनेजमेंट और मेंटेनेंस की विफलता है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vivek Tankha allegation, ED raids only on Congress and opposition parties
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ed raids, vivek tankha, congress, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, raipur news, raipur news in hindi, real time raipur city news, real time news, raipur news khas khabar, raipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved