रायपुर । छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान की आलोचना की है। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है’।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिकी दौरे पर हैं। वहां उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि महिलाओं को हर काम करने की आजादी होनी चाहिए, लेकिन भाजपा और आरएसएस का मानना है कि महिलाओं को पारंपरिक भूमिकाओं तक ही सीमित रहना चाहिए।
राहुल के इस बयान पर अरुण साव ने आईएएनएस से कहा, राहुल गांधी को देश की सभ्यता, संस्कृति और संस्कार के बारे में पता नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार माताओं और बहनों के सशक्तिकरण और उनकी आत्मनिर्भरता के लिए कई योजनाएं लेकर आई है।
महिला आरक्षण भी हम लेकर आए हैं। माताओं और बहनों के सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं।
अरुण साव ने कहा, उल्टा यह है कि कांग्रेस पार्टी ने माताओं व बहनों के साथ हमेशा अन्याय किया, उनकी उपेक्षा की। उनकी पार्टी में माताओं और बहनों का सम्मान नहीं है। हाल-फिलहाल में ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं। राहुल गांधी को उसकी चिंता करने की जरूरत है।
वहीं, राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा कि भारत में कोई भी भाजपा और प्रधानमंत्री से नहीं डरता है। इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, डर और भय से सत्ता चलाना कांग्रेस पार्टी की आदत रही होगी। आज देश एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका-साथ सबका विकास’ के मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहा है।
गौरतलब है कि राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। उन्होंने डलास में टेक्सास विश्वविद्यालय में छात्रों से बात की और उनके सवालों के जवाब दिए।
--आईएएनएस
आर्थिक विकास में चीन और अमेरिका से आगे निकल जाएगा भारत: यूएसआईएसपीएफ अध्यक्ष
तेलंगाना की महिलाओं ने सोनिया और राहुल को भेजा पत्र, 6 गारंटियों को लागू करने का किया आग्रह
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope