सूरजपुर। जिले में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी हाल ही में हुए दोहरे हत्याकांड का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब रामनगर में एक और दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी महेंद्र सिंह और पूजा सिंह के बीच प्रेम संबंध था, जो अंततः हत्या का कारण बना।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मृतका के पिता द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, पूजा सिंह भागवत कथा के कलश यात्रा में शामिल होने गई थी, साथ ही उनके घर में मेहमान लड़की उर्मिला भी आई हुई थी। शाम को पूजा और उर्मिला गांव में घूमने निकलीं, जिसके बाद पता चला कि पूजा को महेंद्र सिंह और उसके साथियों ने अपने घर बुलाया था। वहां पर पूजा की पिटाई की गई और फिर उसे एक बिना जगत के बने कुएं में धकेल दिया गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
हत्या के पीछे की वजह बताई जा रही है कि पूजा सिंह, महेंद्र सिंह पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, जो महेंद्र को नागवार गुजरा। इसी कारण से इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है। सूरजपुर में इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है, और लोगों में डर और आक्रोश का माहौल है।
मुख्यमंत्री योगी को अपना भी डीएनए कराना चाहिए चेक - अखिलेश यादव
वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए अब तक दिल्ली में 28 बैठकें - जगदंबिका पाल
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संत समाज एकजुट
Daily Horoscope