• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन, नहीं होगा कांग्रेस कार्य समिति का चुनाव

रायपुर: कांग्रेस के 85वें अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य कांग्रेस के नेता बैठक में मौजूद रहे।इससे पहले कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी शुक्रवार को पार्टी के महाधिवेशन में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे थे । सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने संचालन समिति की बैठक को छोड़ दिया, जिसने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के चुनाव नहीं कराने का फैसला किया और सीडब्ल्यूसी में पूर्व अध्यक्षों और प्रधानमंत्रियों को आजीवन सदस्यता देने के लिए पार्टी के संविधान में संशोधन करने की घोषणा की।

कांग्रेस पार्टी के संविधान के 16 अनुच्छेदों और 32 नियमों में संशोधन करेगी और उनमें से एक पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और एक पूर्व प्रधानमंत्री को कांग्रेस कार्य समिति के सदस्यों (सीडब्ल्यूसी) के रूप में नियुक्त करना है।

यदि प्रस्ताव पारित हो जाता है तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी सीडब्ल्यूसी के सदस्य बन सकेंगे और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी पार्टी के शीर्ष निर्णय लेने वाली समिति में शामिल किया जा सकेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को रायपुर में कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन के मौके पर कहा कि स्टीयरिंग कमिटी की बैठक में राजनैतिक, आर्थिक, अंतरराष्ट्रीय मुद्दे किसान और खेत मजदूर, सामाजिक न्याय और युवाओं के मसले पर चर्चा की जायेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 1885 से अब तक कांग्रेस के 138 साल के इतिहास में 84 अधिवेशन हो चुके हैं। लेकिन ये अधिवेशन इस लिहाज से खास है कि आज से करीब 100 साल पहले 1924 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे। यह महाधिवेशन मेरे गृह राज्य कर्नाटक में बेलगांव में हुआ था। हालांकि महात्मा गांधी एक बार ही कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। लेकिन उन्होने छोटी सी अवधि में कांग्रेस को गरीबों, कमजोर तबकों, गांव देहात और नौजवानों से जोड़ कर एक आंदोलन बना दिया था।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष को नए सीडब्ल्यूसी के गठन के लिए अधिकृत करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sonia Gandhi and Rahul reached Raipur for Congress convention
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sonia gandhi, congress, congress working committee cwc, rahul gandhi, prime minister manmohan singh, mallikarjun kharge, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, raipur news, raipur news in hindi, real time raipur city news, real time news, raipur news khas khabar, raipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved