रायपुर। राज्य के बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान सहायक प्लाटून कमांडर विजय यादव के रूप में हुई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया और इस कार्यतापूर्ण कृत्य की निंदा की।
पुलिस ने कहा कि माओवाद प्रभावित जिले के मिरतूर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम चल रहा था, जहां सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया गया था।
पुलिस ने कहा कि सीएएफ के जवानों की एक टीम इलाके में वर्चस्व की कवायद पर निकली थी, तभी गलती से यादव के पैर में आईईडी पड़ गया और ब्लास्ट हो गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने पर छत्तीसगढ़ आम्र्ड फोर्स के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव की शहादत पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने इस घटना को दु:खद बताते हुए नक्सलियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की है।(आईएएनएस)
राजस्थान में पेट्रोलियम डीलर्स की 2 अक्टूबर से प्रस्तावित अनिश्चतकालीन हड़ताल स्थगित
पीएम मोदी पहुंचे भाजपा मुख्यालय- पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू
अजय माकन बने कांग्रेस के नये कोषाध्यक्ष
Daily Horoscope