रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गुरुवार सुबह से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में रायपुर समेत जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, कोरबा और जांजगीर शामिल हैं। यहां एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिलासपुर में दोपहर बाद हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। रायपुर समेत कई जिलों में देर रात से लेकर गुरुवार सुबह तक बारिश जारी रही। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। हालांकि, उत्तर छत्तीसगढ़ में आज से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है, जबकि मध्य छत्तीसगढ़ में 6 जुलाई तक बारिश की गतिविधियां कम रहेंगी।
बिलासपुर में गुरुवार को तेज बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मामले पर हाईकोर्ट ने सुनवाई शुरू की है। प्रदेश के पांच जिलों में अब तक सामान्य से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश में अब तक 225.6 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, जबकि अब तक 212.6 मिमी बारिश ही दर्ज की गई है।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope