रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां रिसेप्शन से पहले दूल्हे ने दुल्हन की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और खुद आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और इस हत्याकांड के पीछे लव ट्रायंगल की भी आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को टिकरापारा के बृजनगर इलाके में रिसेप्शन था। यहां असलम अहमद और कैकशां बानों की 19 फरवरी को शादी हुई थी, दोनों के रिसेप्शन की तैयारी चल रही थी और दोनों इसके लिए सज संवर भी रहे थे। दुल्हन का ब्यूटी पार्लर से आई ब्यूटीशियन ने मेकअप भी किया था।
पुलिस ने बताया है कि दोनों एक कमरे में थे, जिसे उन्होंने अंदर से बंद कर लिया था। इस दौरान दूल्हा और दुल्हन में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, दूल्हे असलम ने दुल्हन कैकशां बानो पर चाकू से वार कर दिया और फिर खुदकुशी कर ली, मगर दोनों के शरीर पर कई स्थानों पर चाकू के निशान मिले हैं, इसलिए आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि दोनों ने एक दूसरे को चाकू मारे होंगे।
बताया गया है कि दोनों जब कमरे के अंदर थे और चीख-पुकार की आवाज सुनाई दी तो दरवाजा खुलवाया गया, मगर जब ऐसा नहीं हुआ तो एक व्यक्ति को खिड़की के जरिए अंदर भेजा गया तो उसने देखा कि दोनों के शव लहूलुहान हैं और मौके पर पड़े हैं।
रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने घटना के संदर्भ में मीडिया को बताया है कि इस हत्याकांड की जांच की जा रही है। उसके बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा।
--आईएएनएस
पीएम मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज दौरे पर जाएंगे
राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा, संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा का अनुरोध किया
न्यायालय सर्वोपरि है, इनका निर्णय सर्वमान्य है : दिनेश शर्मा
Daily Horoscope