• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नारायणपुर मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर; सीएम विष्णु देव साय बोले- हमारे जवान मजबूती से लड़ रहे, पत्रकार की हत्या निंदनीय

Four Naxalites killed in Narayanpur encounter; CM Vishnu Dev Sai said - Our soldiers are fighting strongly, the murder of the journalist is condemnable - Raipur News in Hindi

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराया है। जबकि इस इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक हेड कांस्टेबल सन्नू कारम भी शहीद हो गए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ को लेकर बयान दिया। उन्होंने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की भी निंदा की।
सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमारे जवान बड़ी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं। इस मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हुए हैं। हम अपने जवानों को सैल्यूट करते हैं। हालांकि, इस मुठभेड़ में हमारा एक जवान भी शहीद हुआ है। उनके प्रति संवेदना है। भगवान से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।"

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर सीएम ने कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या बहुत ही निंदनीय है। उनका शव मिला है। सरकार कार्रवाई कर रही है। इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा। ठेकेदार के बैंक अकाउंट को सील किया गया है। ठेकेदार के अवैध कब्जे को भी हटाया गया है।

इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि लगातार प्रदेश में कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बेचा जा रहा है। पिछले दिनों में जितनी भी वारदातें हुई हैं, चाहें वो बलौदाबाजार या सूरजपुर में हों, हर जगह कांग्रेस का कोई ना कोई व्यक्ति शामिल है। पत्रकार की हत्या में जो ठेकेदार है, वो कांग्रेस का कार्यकर्ता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ के सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल नक्सल रोधी अभियान में नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के एक जंगल में गया था। जब नक्सलियों ने खुद के सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उन्होंने उनपर फायरिंग कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। जानकारी के अनुसार, इलाके में अभी भी फायरिंग जारी है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Four Naxalites killed in Narayanpur encounter; CM Vishnu Dev Sai said - Our soldiers are fighting strongly, the murder of the journalist is condemnable
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: raipur, chhattisgarh, narayanpur, dantewada, security forces, encounter, naxalites, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, raipur news, raipur news in hindi, real time raipur city news, real time news, raipur news khas khabar, raipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved