रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का सोमवार को निधन हो गया, वे 89 वर्ष के थे। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे । नंद कुमार बघेल के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार का सोमवार की सुबह निधन हो गया वे पिछले तीन माह से राजधानी के एक अस्पताल में भर्ती चल रहे थे । पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने एक्स पर अपने पिता के निधन की सूचना देते हुए लिखा है दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि बाबूजी नंदकुमार बघेल का आज सुबह निधन हो गया है। अभी पार्थिव शरीर को पाटन सदन में रखा गया है, मेरी छोटी बहन के विदेश से लौट के बाद अंतिम संस्कार 10 जनवरी को हमारे ग्रह ग्राम कुरूदडीह में होगा।
बघेल ने एक तस्वीर भी साझा की है जिसमें उनके साथ पिता भी नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।उन्होंने मृत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवारजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की है।
--आईएएनएस
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope