• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांग्रेस कभी जातिगत जनगणना कराने की हिम्मत नहीं जुटा पाई : छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय

Congress never had the courage to conduct caste census: Chhattisgarh CM Vishnu Dev Sai - Raipur News in Hindi

रायपुर । जातिगत जनगणना को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस जहां इसे राहुल गांधी की जीत बता रही है तो वहीं, भाजपा ने इसे कांग्रेस की कमजोरी करार दिया है। 6 जून को पीएम मोदी से मुलाकात कर शनिवार को रायपुर पहुंचे सीएम ने मीडिया से बातचीत की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें कांग्रेस ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जातिगत जनगणना पहल के आगे केंद्र सरकार झुक गई। छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि जहां तक जातिगत जनगणना की बात है तो कांग्रेस ने अपनी सरकार में इसे क्यों नहीं कराया। सच तो यह है कि कांग्रेस कभी भी जातिगत जनगणना कराने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। देश आज पीएम मोदी का आभारी है कि उन्होंने जातिगत जनगणना कराने की पहल की और घोषणा भी की। आने वाले वर्षों में जातिगत जनगणना होगी। जिससे गरीबों-वंचितों का लाभ मिलेगा।
उन्होंने राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी के लिए 'सरेंडर' शब्द का प्रयोग किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी क्या बोल रहे हैं उसे पूरी दुनिया ने देखा है और सुना भी है।
छत्तीसगढ़ के सीएम ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि पीएम मोदी से दो मुद्दों पर चर्चा की। बोधघाट परियोजना और नदी जोड़ो परियोजना। बोधघाट परियोजना के निर्माण से लगभग 4 मिलियन हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और नदी जोड़ो से 3 मिलियन हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस प्रकार कुल 7 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। बोधघाट परियोजना के निर्माण से 125 मेगावाट बिजली पैदा होगी और 4000 टन मछली का उत्पादन भी होगा।
विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट भी किया। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व, नए भारत के सामर्थ्य और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। हमारा यह देश भाग्यशाली है कि उसकी बागडोर पीएम मोदी जैसे दूरदर्शी नेता के हाथों में है, जिन्होंने अनेकों बार वैश्विक मंच पर मां भारती का गौरव बढ़ाया है। आपके कार्यकाल में, देश प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन और प्रगति का साक्षी बना है। दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्मीय भेंट कर उन्हें केंद्र सरकार के सफल 11 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दी। इस मुलाकात के दौरान हुई चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराया कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ में उनके द्वारा दी गई हर गारंटी को पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा कर रही है, जिनके सकारात्मक परिणाम प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुरूप धरातल पर स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं।
"प्रधानमंत्री मोदी को नक्सलवाद के विरुद्ध जारी कार्रवाई, रणनीति व हमारे सुरक्षाबलों को मिल रही सफलता के संबंध में जानकारी दी। उन्हें अवगत कराया कि बस्तर में शांति और सुरक्षा स्थापित हो रही है और विकास के नए द्वार खुल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की और मार्गदर्शन प्रदान किया, उनका सान्निध्य विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए एक नई ऊर्जा प्रदान करता है।“
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress never had the courage to conduct caste census: Chhattisgarh CM Vishnu Dev Sai
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: caste census, chhattisgarh, cm vishnu dev sai, vishnu dev sai, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, raipur news, raipur news in hindi, real time raipur city news, real time news, raipur news khas khabar, raipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved