• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांग्रेस के नेताओं को चाहिए पार्टी बचाओ यात्रा निकालें : अरुण साव

Congress leaders should take out party seva yatra: Arun Sao - Raipur News in Hindi

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संविधान यात्रा निकाल रही है। इस पर वहां के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को चाहिए कि वह कांग्रेस बचाओ यात्रा निकालें, क्‍योंकि यह पार्टी तो समाप्‍त होने की ओर बढ़ रही है। उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने देश के संविधान का उल्‍लंघन किया, वह संविधान बचाओ यात्रा निकाल रही है।
उन्‍होंने कहा कि वास्‍तव में स‍ंविधान सर्वोपर‍ि है। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में सरकार बनने के बाद संविधान और मजबूत एवं ताकतवर हुआ है। सरकार संविधान के अनुरुप काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि सत्‍ता और अपने स्‍वार्थों के लिए कांग्रेस ने संविधान में तोड़-मरोड़ किया है।
प्रदेश में रह रहे संदिग्ध अवैध प्रवासियों पर हो रही कार्रवाई पर डिप्टी सीएम अरुण साव कहा कि देश में अवैध रूप से बिना वैध दस्‍तावेज के लोग रह रहे हैं, उन सब की जांच करके आवश्‍यक कार्रवाई का काम होना ही चाहिए और इस दिशा में काम हो भी रहा है।
बता दें कि गृह मंत्रालय ने बांग्लादेश और म्यांमार से आने वाले संदिग्ध अवैध प्रवासियों के भारतीय नागरिक होने के दावों की सत्यता जांचने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 30 दिनों का समय दिया है। यदि किसी व्यक्ति के अवैध होने की पुष्टि होती है, तो उन्हें हिरासत में लिया जाए और उनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ऑपरेशन सिंदूर पर तृणमूल ने मोदी सरकार के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से यूसुफ पठान का नाम वापस लिया है जिस पर अरुण साव ने कहा कि टीएमसी की राजनीति हम सब देख रहे हैं, न इन्‍हें संविधान से मतलब है और न ही देश से।
उन्‍होंने कहा कि वास्‍तव में ममता बनर्जी से पश्चिम बंगाल नहीं संभाला जा रहा है, वह वहां के लोगों की सुरक्षा नहीं कर पा रही हैं। सत्‍ता के लिए यह पार्टी कुछ भी बोल सकती है।
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्‍तान को बेनकाब करने के लिए भारत सरकार ने कई देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है।
-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress leaders should take out party seva yatra: Arun Sao
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress, arun sao, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, raipur news, raipur news in hindi, real time raipur city news, real time news, raipur news khas khabar, raipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved