• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

‘नशे में धुत्त था कर्मचारी, लेकिन 3 बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं’

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सचिव सुब्रत साहू ने सोमवार को कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय रायपुर में रविवार को तीन बच्चों की मौत ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद होने से नहीं, बल्कि बीमारी के कारण हुई है। अंबेडकर अस्पताल के सभागृह में पत्रकारवार्ता में सुब्रत साहू ने कहा, रेस्पेरेट्री फेल्योर (श्वसन-तंत्र ठप्प होना) के कारण बच्चों की नेचुरल डेथ हुई है। हां, इस मामले में ऑक्सीजन की सप्लाई कक्ष में जो लापरवाही सामने आई, उस को तत्काल संज्ञान में लेकर ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन प्लांट के कर्मचारी को शराब के नशे में धुत्त होने के कारण मौदहापारा थाना पुलिस को सौंपा गया है।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया, ऑक्सीजन सप्लाई का लेवल कम होने के संकेत पर तत्काल ड्यूटी पर उपस्थित पीडियाट्रिक विभाग की डॉ. स्मिता परमार ऑक्सीजन सप्लाई कक्ष में गई थीं। उस दौरान कक्ष में कोई नहीं था। डॉक्टर ने स्वयं व्यवस्था को ठीक किया। इस लापरवाही की सूचना अस्पताल अधीक्षक विवेक चौधरी को दी गई। उन्होंने कहा, डॉ. चौधरी ने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच की। प्लांट में रवि चंद्रा (30) की ड्यूटी थी। रवि प्लांट में शराब के नशे में बेसुध पड़ा था, जिससे अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई का तकनीकी संचालन प्रभावित हुआ। इससे सप्लाई का प्रेशर कम होने लगा, जिसे दुरुस्त किया गया। रवि को उठाने की कोशिश की गई तो वह विवाद करने लगा।

सचिव ने कहा, इसके बाद मौदहापारा थाना पुलिस से संपर्क किया और थाने में आरोपी रवि के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 186 के तहत रवि को गिरफ्तार किया है। एक और लापरवाही सामने आई है कि प्लांट में हमेशा दो लोगों की ड्यूटी लगती है, लेकिन रविवार को केवल रवि ही ड्यूटी पर था, इसकी भी जांच की जाएगी। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि पूरे मामले की मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के आदेशानुसार जांच की जाएगी और जांच में लापरवाही या कोई दोषी पाया गया तो जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा।

किन बच्चों की हुई मौत

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-child deaths were not due to disruption of oxygen supply:Subrut Sahoo
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dr bhim rao ambedkar memorial hospital, chhattisgarh government, chhattisgarh child deaths, state health secretary, subrut sahoo, oxygen supply, government ambedkar hospital, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, raipur news, raipur news in hindi, real time raipur city news, real time news, raipur news khas khabar, raipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved