• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

छत्तीसगढ़ सरकार किसी को बेवजह परेशान नहीं करेगी : अजय चंद्राकर

Chhattisgarh government will not harass anyone unnecessarily: Ajay Chandrakar - Raipur News in Hindi

रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने बुधवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम भूपेश बघेल की ओर से सीजेआई को पत्र लिखने, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे और बलौदा बाजार में हुई घटना को लेकर कांग्रेस के यात्रा निकालने पर प्रतिक्रिया दी।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर साजिश का अंदेशा जताने पर अजय चंद्राकर ने कहा कि उनके खिलाफ कोई साजिश नहीं है और उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश की विष्णु देव सरकार किसी को बेवजह परेशान नहीं करेगी। बार-बार वह चिंता व्यक्त कर रहे हैं, मुझे समझ नहीं आता कि वह भयभीत क्यों हैं। कहीं ना कहीं कुछ तो बात होगी कि वह अपनी रक्षा के लिए छटपटाते दिख रहे हैं। अगर जांच की स्थिति बनती है तो जांच का सामना करें। किसी को जबरदस्ती कुछ नहीं किया जाएगा।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ दौरे पर उन्होंने कहा कि भाजपा सदस्यता अभियान को गंभीरता से ले रही है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का चुनाव छोड़कर सदस्यता अभियान की समीक्षा करने आ रहे हैं। भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता आज 11 लाख सदस्य बनाकर उन्हें तोहफा देंगे।

बलौदा बाजार में हुई घटना को लेकर कांग्रेस की ओर से यात्रा निकाले जाने पर उन्होंने कहा, "मीडिया के बीच चर्चा में बने रहने के लिए कुछ तो करना पड़ेगा। विधानसभा में न्यायिक जांच की मांग की गई और न्यायिक जांच चल रही है। उनको न्यायिक जांच की रिपोर्ट आने देना चाहिए। दूसरी बात, क्या न्यायिक जांच के पहले इस बात को स्पष्ट कर सकते हैं कि उसमें कांग्रेस का कितना हाथ है और पार्टी का दृष्टिकोण क्या है? सामाजिक आंदोलन में कांग्रेस और उनके विधायकों की क्या भूमिका थी? आगजनी की जो घटना हुई, उसमें कांग्रेस का क्या दृष्टिकोण है? इस पर कांग्रेस को बोलना चाहिए।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chhattisgarh government will not harass anyone unnecessarily: Ajay Chandrakar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ajay chandrakar, chhattisgarh government, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, raipur news, raipur news in hindi, real time raipur city news, real time news, raipur news khas khabar, raipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved