• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का बड़ा ऐलान : 14 अगस्त को प्रभात फेरी, 16 को गौ सत्याग्रह

Chhattisgarh Congresss big announcement: Prabhat Ferry on August 14, Gau Satyagraha on 16 - Raipur News in Hindi

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि पार्टी नेता सचिन पायलट और केसी वेणुगोपाल से दिल्ली में मुलाकात हुई। इसमें आगामी नगरीय निकाय चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई।
बैज ने सरकार पर आरोप लगाया कि बिजली के दामों में बढ़ोतरी से दो लाख लोगों के रोजगार की समस्या गहराई है। उन्होंने कहा कि 10 दिनों से अधिक समय से स्टील इकाइयां बंद हैं। दो महीने से सभी के घरों का बिजली बिल दोगुना आ रहा है। जनता को 24 घंटे बिजली भी नहीं मिल रही है।

साय सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोज हत्या, लूट, चोरी, डकैती, चाकूबाजी, चेन स्नैचिंग हो रही है। आदिवासियों के जंगल उजाड़े जा रहे हैं, क्या यही विष्णु देव का सुशासन है। कांग्रेस की सरकार में जनता के लिए चलाई गई योजनाओं को प्रदेश सरकार बंद कर रही है।

उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में अध्यक्ष के अधिकारों में कटौती की जा रही है। नगरीय निकायों में कांग्रेस के ज्यादा अध्यक्ष चुने गए हैं, इसलिए सरकार ने चेक पर साइन करने के अधिकार को समाप्त कर दिया। 16 अगस्त को कांग्रेस ने गौ सत्याग्रह करने का ऐलान किया है, इसमें गौ तस्करी और आवारा पशुओं के मुद्दे पर सरकार को घेरा जाएगा। सरकार ने आवारा पशुओं को बेमौत मरने के लिए छोड़ दिया है। कांग्रेस ने सरकार को 15 अगस्त तक आवारा पशुओं की समस्या के निराकरण की चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है, प्रदेशवासियों को मेरी ओर से शुभकामनाएं। डेढ़ साल से राज्यभवन में आदिवासियों का संवैधानिक अधिकार लंबित है। हमारी सरकार से मांग है कि छत्तीसगढ़ का आरक्षण संशोधन विधेयक, जो पूर्ववर्ती सरकार ने विधानसभा से पारित करवा कर राजभवन भेजा था, उस पर हस्ताक्षर करने के लिए राजभवन से आग्रह करें।

उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को प्रदेश के सभी वार्डों में कांग्रेस प्रभात फेरी निकलेगी। इस दौरान संविधान की रक्षा की प्रतिज्ञा ली जाएगी। प्रभात फेरी में कांग्रेस के लोग भारत के संविधान, तिरंगा और बापू का चित्र लेकर चलेंगे।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chhattisgarh Congresss big announcement: Prabhat Ferry on August 14, Gau Satyagraha on 16
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: raipur, chhattisgarh congress president, deepak baij, sachin pilot, kc venugopal\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, raipur news, raipur news in hindi, real time raipur city news, real time news, raipur news khas khabar, raipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved