• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल 'फुल टाइम' इलेक्शन मोड में, आखिर क्यों, यहां पढ़ें

Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel in full time election mode - Raipur News in Hindi

रायपुर । देश की राजनीति में कांग्रेस अगर किसी राज्य में सबसे ज्यादा मजबूत है तो वह है छत्तीसगढ़, इसकी बड़ी वजह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सक्रियता भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि बघेल फुल टाइम ही इलेक्शन मोड में नजर आते हैं और वे भाजपा के सातों दिन 24 घंटे के नारे पर भारी पड़ रहे हैं। छत्तीसगढ़ उन राज्यों में से है जहां इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। 90 विधायकों की विधानसभा में कांग्रेस के 71 विधायक हैं। कांग्रेस के सत्ता में बने रहने के प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमीनी नब्ज टटोलने के साथ आमजन से संवाद के लिए भेंट मुलाकात अभियान चला रखा है, वे अब तक 90 में से लगभग 85 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। राज्य में लगभग डेढ़ दशक तक भाजपा की सरकार रही और वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जबरदस्त तरीके से सत्ता में वापसी की थी और उसके बाद चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए और सभी स्थानों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।
लोकसभा चुनाव में जरूर कांग्रेस को बड़ी हार मिली। इसके अलावा नगरीय निकाय और पंचायतों में भी अधिकांश स्थानों पर कांग्रेस का कब्जा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो कांग्रेस की लगातार ताकत में इजाफा हुआ है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कार्यशैली पर गौर किया जाए तो एक बात साफ नजर आती है कि वह पूरे समय प्रशासनिक कसावट लाने के साथ सरकारी योजनाओं से आमजन को लाभ दिलाने की कोशिशों में जुटी नजर आते हैं तो वही सियासी जमीन को पुख्ता करने की उनकी कोशिशें लगातार जारी रहती हैं।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए जहां उन्होंने गोधन न्याय योजना की शुरूआत की तो वही अनेक वनोपज को समर्थन मूल्य के दायरे में लाया है। हाल ही में उच्च न्यायालय द्वारा 58 फीसदी तक आरक्षण किए जाने पर लगाई गई रोक को सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज किया तो सरकारी नौकरी में भर्ती का सिलसिला भी तेज हो गया। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ी अस्मिता को नई पहचान देने के प्रयास किए। यही कारण रहा कि छत्तीसगढ़ी त्योहारों को मुख्यमंत्री आवास से लेकर गांव तक धूमधाम से मनाया जा रहा है।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव तंज कसते हुए कहते हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वादा खिलाफी के कीर्तिमान रचे है। चुनाव से पहले जो वादे किए उसी से मुकर रहे हैं। कांग्रेस की विश्वसीयता समाप्त हो चुकी है, जो वादे किए गए थे वे लंबित हे। सरकार ने न तो शराबबंदी की और न ही संपत्ति कर हाफ हुआ, बेरोजगारों का न भत्ता मिला और 20 लाख का मुफ्त इलाज नहीं हुआ।
वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा का कहना है कि बघेल मूलरुप से किसान परिवार से है और उनमें परिश्रम की आदत है। वे विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस के अध्यक्ष थे तब उन्होंने पूरे प्रदेश की पदयात्रा की थी।
हर गांव तक पहुंचे थे और अब मुख्यमंत्री है तो भी वे परिश्रम का वही सिलसिला जारी रखे हुए है, हर विधानसभा क्षेत्र तक पहुंच रहे हं,ै उनका भेंट-मुलाकात अभियान पूरा होने वाला है, परिश्रम उनके जीवन का हिस्सा है जो एक किसान के स्वभाव में हेाता है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राज्य की सियासत में कम नेता है जो पूरे समय राजनीति करते नजर आते हैं। मुख्यमंत्री बघेल उन कम नेताओं में है जो पूरे समय सक्रिय रहते हैं। एक तरफ जहां वे सत्ता के सहारे जनता तक पहुंच रहे हैं, वही सरकार की योजनाओं से जनता को लाभ दिलाने में केाई कसर नहीं छोड़ रहे।
इसके साथ जमीनी हकीकत जानने उनका भेंट-मुलाकात अभियान जारी है। एक तरफ सत्ता की कमान उनके हाथ में है तो दूसरी तरफ वे संगठन की भी नब्ज पर हाथ रखे हुए है। कुल मिलाकर एक सफल राजनेता के लिए जो जरुरी है, वह सारे दाव पंेच आजमाने में वे पीछे नहीं हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel in full time election mode
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chhattisgarh cm bhupesh baghel, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, raipur news, raipur news in hindi, real time raipur city news, real time news, raipur news khas khabar, raipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved