रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने और यूपी के गाजियाबाद में पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी के बाद राज्य में मचे सियासी घमासान के बीच रमन सिंह सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला लिया है। शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी। दिलचस्प बात ये है कि किसी भी पार्टी ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग नहीं की है। लेकिन, रमन सरकार अपनी छवी खराब नहीं करना चाहती है और सरकार ने खुद ही सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार ने इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने का फैसला लिया है। साथ ही उन्होंने सीडी कांड एक राजनीतिक साजिश करार दिया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री मंत्री राजेश मूणत ने विनोद वर्मा के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। मूणत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए सीडी के बारे में जानकारी मिली और सीडी पूरी तरह फर्जी है। उन्होंने कहा कि जिस भी एजेंसी से जांच करानी हो जांच हो जाए, वह जांच के लिए तैयार हैं।
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान - भारत और पाक का विभाजन कृत्रिम
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
गोावा के कृषि मंत्री का बयान, पानी की कमी के लिए युद्ध भी हो सकता है
Daily Horoscope