रायपुर/सुकमा। किस्टाराम के पलोड़ी क्षेत्र में एंटीलैंडमाइन व्हीकल विस्फोट में नौ जवानों के शहीद होने के मामले में सुरक्षाबलों ने रविवार को सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया। डीआईजी पी. सुंदरराज ने यह जानकारी दी। पी. सुंदरराज ने कहा कि शनिवार को एसटीएफ, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवानों चलाए गए संयुक्त अभियान में छापेमारी के दौरान इन सभी नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, ‘‘गिरफ्तार नक्सलियों में कोमरम सादे उर्फ सहदेव, मडक़म जोगा, मडक़म हिड़मा, माड़वी सुक्का, मडक़म गंगा, वंजाम आयता और वंजाम सिंगा शामिल हैं। यह सभी जनमिलिशिया सदस्य हैं और किस्टाराम के निवासी बताए जा रहे हैं। सुरक्षाबल के जवानों का दावा है कि यह उस घटना में पूरी तरह शामिल थे।’’
13 मार्च को पलोड़ी के कांसाराम नाला के पास हुई मुठभेड़ में इन नक्सलियों ने एक एंटीलैंडमाइन व्हीकल को विस्फोट कर उड़ा दिया था, जिसमें सीआरपीएफ के नौ जवान शहीद हो गए थे। अधिकारी ने कहा कि इन सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।
--आईएएनएस
धनबाद के पास रेलवे स्टेशन पर करंट से आठ जिंदा जले, एक दर्जन झुलसे
दिल्ली : 16 वर्षीय लड़की की उसके प्रेमी द्वारा चाकू मारकर हत्या
2024 चुनाव के लिए आप से कोई समझौता नहीं, अध्यादेश पर भी समर्थन नहीं : कांग्रेस
Daily Horoscope