रायपुर। 'स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनने से हर साल 60-70 हजार बच्चों की बची जान', इस रिपोर्ट पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रतिक्रिया जताई। उन्होंने दावा किया कि स्वच्छ भारत मिशन पूरे देश और ग्रामीण क्षेत्र में पूरी तरह से फेल साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर शौचालयों को गोदाम बनाकर रख दिया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पश्चिम बंगाल में ईडी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जहां-जहां विपक्षी दलों की सरकार है, वहां सीबीआई-ईडी, इनकम टैक्स का एंट्री जायज है। केंद्र सरकार सिर्फ विपक्ष की सरकारों को डराने का काम करती है। विपक्ष की सरकार को डराना, दबाव और अपनी ओर लाना केंद्र सरकार का एक एजेंडा बन चुका है, इसलिए ईडी की रेड कोई नई बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष को ईडी-सीबीआई से डराने का काम कर रही है, यह लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जिस राज्य में भाजपा की सरकार है, वहां ईडी-सीबीआई क्यों नहीं पहुंचती है। आप गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा में भी ईडी-सीबीआई भेजिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष को डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन,विपक्षी पार्टियां इससे डरने वाली नहीं है।
उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के एक आरोपी को जमानत मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, वहां-वहां अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है। आप हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में देख लीजिए, जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, वहां भाजपा के नेता कानून को अपनी जेब में लेकर चलने का काम कर रहे हैं। अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है, यही वजह है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है और आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है।
कांग्रेस के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले 8 महीने में सरकार ने कुछ नहीं किया। यही वजह है कि जनहित के मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी सड़क पर लड़ाई लड़ रही है, ताकि इस सरकार को हम बेनकाब कर सकें। जनता ने सरकार में भाजपा को चुना, लेकिन 8 महीने में यह सरकार फेल हो चुकी है, जनता का विश्वास हो चुकी है।
--आईएएनएस
9 साल बाद भारत के विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा, एससीओ समिट में भाग लेंगे एस जयशंकर
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
कनाडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बैन करने की उठी मांग
Daily Horoscope