• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस का आरोप, ईवीएम से कुछ भी कर सकती है बीजेपी

रायपुर। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बुधवार को यहां कहा कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ईवीएम के साथ कुछ भी खिलवाड़ कर सकती है। ईवीएम मशीन से होने वाली धांधली और परिणामों को भाजपा अपने पक्ष में करने के लिए कुछ भी कर सकती है।

बघेल ने यहां राजीव भवन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्ट्रांग रूम से मतगणना हाल ले जाते हुए ईवीएम के लिए सुरक्षा नहीं होना षड्यंत्र का एक बहुत बड़ा कारण है। निर्वाचन अधिकारी ने डाक मतपत्र जारी करने की सूची जारी नहीं की है। कहां कितना प्रतिशत मतदान हुआ है? इसकी भी सही जानकारी निर्वाचन अधिकारी ने नहीं दी है। निर्वाचन आयोग और जनसंपर्क विभाग के जारी आंकड़ों में अंतर है।’’

बघेल ने कहा, ‘‘धमतरी में कलेक्टर की लापरवाही उजागर हुई है। लेकिन कलेक्टर के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले में तहसीलदार को मोहरा बनाया गया है। मंगलवार रात छह विधानसभाओं में बिजली विभाग ने लाइट बंद कर दी। बेमेतरा में सुरक्षाकर्मी लैपटॉप लेकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे। ऐसे सुरक्षा अधिकारी कर्मचारी जो लापरवाही से कार्य कर रहे हैं, कार्य अवधि में मनोरंजन कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह सब भारत निर्वाचन आयुक्त के समक्ष ध्यान में लाया गया है।’’

बघेल ने कहा, ‘‘धमतरी, दुर्ग, बालोद आदि में ईवीएम मशीन के साथ लाइट बंद कर क्या-क्या किया जा रहा है, इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है। डॉ. रमन सिंह आखिरी बॉल में छक्का लगाने की बात कह रहे हैं। लेकिन अब उनकी उम्र हो चुकी है। वह छक्का लगाने की स्थिति में नहीं हैं। चुनाव जीतने के लिए एक विशेष दल ने फर्जी लेटरहेट में कर्ज माफी के मामले को गलत ढंग से प्रचारित किया। चुनाव जीतने के लिए भाजपा दंगा करा सकती है। नरसंहार करा सकती है।’’


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP can do anything from EVM: Bhupesh Baghel
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjp, evm, bhupesh baghel, भूपेश बघेल, chhattisgarh assembly election 2018, chhattisgarh, assembly election 2018, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, raipur news, raipur news in hindi, real time raipur city news, real time news, raipur news khas khabar, raipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved