रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा दिवंगत लोगों से सवाल करती है। भूपेश बघेल ने भाजपा सांसद संतोष पांडेय के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि मोहला-मानपुर जिले में नक्सलियों के साथ गिरफ्तार विवेक सिंह के संबंध भूपेश बघेल और उनके स्वर्गीय पिता नंदकुमार बघेल से है। उन्होंने कहा कि स्वर्गवासी होने के बाद किसी से कैसे सवाल करेंगे, क्योंकि जवाब देने के लिए वह उपस्थित हैं ही नहीं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा दिवंगत लोगों से सवाल करती है। वह गांधी, नेहरू, इंदिरा गांधी से सवाल करते हैं। आज मेरे पिताजी से सवाल कर दिया, मैं संतोष पांडेय से कहना चाहूंगा कि वह वहां (स्वर्ग) चले जाएं और जवाब लेकर आ जाएं। मूर्खता की हद हो गई, सभी लोग जानते हैं कि मेरा पिता से राजनीतिक विरोधाभास था, उनकी लाइन अलग थी, मेरी अलग है। वह मेरे साथ रहते भी नहीं थे, वह स्वतंत्र रहते थे।
उन्होंने कहा कि संतोष पांडेय के बयान से यह साफ हो जाता है कि उनकी मानसिकता क्या है। ऐसी मानसिकता वाले व्यक्ति के बारे में मैं कोई बयान नहीं देना चाहता। उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्रियों के बंगले में नक्सली जाकर हफ्ता वसूली करते रहे हैं, यह बात सब जानते हैं।
बता दें कि भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा था कि नक्सलियों के साथ गिरफ्तार विवेक सिंह स्वर्गीय नंदकुमार बघेल का सलाहकार रहा है। अब भूपेश बघेल बताएं, यह रिश्ता क्या कहलाता है।
--आईएएनएस
मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, सरकार खुद संसद की कार्यवाही नहीं चलने दे रही
राजस्थान के सीएम सीएम भजनलाल शर्मा की मां गोमती देवी की तबीयत बिगड़ी, जयपुर रेफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कहेंगे उसे हमारा पूरा समर्थन है: एकनाथ शिंदे
Daily Horoscope