बेमेतरा । ‘विश्व साइकिल दिवस’ के अवसर पर छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस रैली में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ कलेक्टर रणवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
रैली की शुरुआत सुबह जय स्तंभ चौक से हुई, जो परशुराम चौक, सिग्नल चौक, भारत माता चौक से होते हुए पुनः जय स्तंभ चौक पर समाप्त हुई। रैली के समापन पर मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें फिट इंडिया मूवमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अतिथियों ने साइकिल चलाने के महत्व पर जोर देते हुए इसे दैनिक जीवन में शामिल करने की अपील की।
बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर यह रैली न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण और बेहतर जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करती है। आज के दौर में तकनीकी प्रगति के कारण साइकिल का उपयोग कम हो गया है, लेकिन इसे फिर से अपनाकर हम स्वस्थ और फिट रह सकते हैं। साइकिल चलाने से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि मानसिक तनाव भी कम होता है।"
कलेक्टर रणवीर शर्मा ने कहा, "साइकिल चलाना न केवल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह फिट इंडिया मूवमेंट का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिला प्रशासन नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्ध है। हमारी कोशिश है कि लोग रोजमर्रा के छोटे-मोटे कामों के लिए बाइक या कार के बजाय साइकिल का उपयोग करें। इससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।"
उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन ऐसी पहल को और बढ़ावा देगा ताकि लोग स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाएं।
रैली में शामिल छात्र-छात्राओं और नागरिकों ने इस आयोजन को उत्साहजनक बताया। उन्होंने कहा कि साइकिल रैली ने न केवल उन्हें शारीरिक गतिविधियों के प्रति प्रेरित किया, बल्कि सामुदायिक एकता को भी मजबूत किया। यह आयोजन बेमेतरा में स्वास्थ्य, फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
जिला प्रशासन ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया है, ताकि लोग साइकिल को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ जीवनशैली की ओर बढ़ें।
--आईएएनएस
साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडोलाइड्स ने पीएम मोदी को दिखाया निकोसिया शहर, प्रधानमंत्री ने जताया आभार
भाजपा कार्यकर्ताओं के डीएनए में परिश्रम और जनता की सेवा : राजनाथ सिंह
'बिना पैसे और साधनों के हमला नहीं हो सकता', एफएटीएफ ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
Daily Horoscope