रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालाय राजीव भवन में विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री के लिए भूपेश बघेल के नाम का औपचारिक ऐलान किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खड़गे ने कहा कि बघेल सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खड़गे ने कहा कि भूपेश बघेल को विधायक दल का नेता चुना गया है। सभी विधायकों ने एक स्वर में कहा है कि राहुल गांधी जिसे चुनेंगे, वही हमारा नेता होगा। सभी से चर्चा के बाद नाम पर सहमति बनी। हम सभी को विश्वास है भूपेश सबको साथ लेकर चलेंगे।
उन्होंने कहा कि 17 दिसंबर को भूपेश बघेल रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। खड़गे ने कहा कि कोई नेता बड़ा या छोटा नहीं होता, सभी बराबर होते हैं।
भारत-पाक रिश्तों पर वार्ता के लिए नहीं, एससीओ बैठक के लिए जा रहा हूं इस्लामाबाद: जयशंकर
हरियाणा विधानसभा चुनाव : 90 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 49.13% मतदान दर्ज,कहां कितना मतदान हुआ,यहां देखे
इंडिगो के बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतारें
Daily Horoscope