• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

छत्तीसगढ़ में मितानिन बहनों के खातों में एक क्लिक से गई 90 करोड़ की राशि

Amount of 90 crore transferred to accounts of Mitanin sisters in Chhattisgarh with one click - Raipur News in Hindi

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रदेश भर से आई मितानिन बहनों के खाते में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक क्लिक से 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि भेज दी।
मुख्यमंत्री ने 90 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करने के बाद कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ की संकल्पना पर सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है और इसकी शुरुआत स्वस्थ छत्तीसगढ़ की बात के साथ की है। उनकी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है और वह राज्य में सुशासन की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनके इस सफर में राज्य भर में काम कर रही लगभग 72 हजार मितानिन बहनों का भी अमूल्य योगदान है जिनके दम पर राज्य मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। सीएम ने मितानिन बहनों से कहा कि हर माह उनके बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर करने की शुरुआत कर दी गई है। राज्य भर की मितानिन बहनों के खाते में 90 करोड़ आठ लाख 84 हजार 20 रुपये भेजे गए।

उन्होंने कहा कि इस राशि में केंद्र एवं राज्य सरकार के अंश के साथ ही मितानिन प्रोत्साहन राशि भी शामिल है। यह राशि 69 हजार 607 मितानिन बहनों, तीन हजार 448 मितानिन प्रशिक्षकों, 289 ब्लॉक समन्वयकों, 176 स्वास्थ्य पंचायत समन्वयकों, 26 शहरी क्षेत्र समन्वयकों एवं 285 मितानिन हेल्प डेस्क समन्वयकों को राज्य स्तर से एक साथ भुगतान की गई।

प्रदेश की पूर्व सरकार पर तंज करते हुए सीएम ने कहा कि पहले उन्हें कई चरणों में अटक-अटक कर राशि मिलती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और हर माह सांय-सांय उनके खाते में पैसे आएंगे। मितानिन बहनें छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था का आधार हैं जो सुदूर क्षेत्रों में जाकर भी ईमानदारी से काम करती हैं।

सीएम ने इस दौरान मितानिन बहनों के साथ भोजन भी किया। इस दौरान उनका इनके साथ संवाद भी हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मितानिन बहनों के लगन और समर्पण के प्रति आभार व्यक्त किया।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Amount of 90 crore transferred to accounts of Mitanin sisters in Chhattisgarh with one click
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: raipur, chhattisgarh, chief minister vishnu dev, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, raipur news, raipur news in hindi, real time raipur city news, real time news, raipur news khas khabar, raipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved